Ring Road In Varanasi: काशी से होकर गुजरेगा नया रिंग रोड, जमीन अधिग्रहण का काम शुरू

 
Ring Road In Varanasi: New Ring Road will pass through Kashi, land acquisition work started
Whatsapp Channel Join Now
सिटी बसाने की जिम्मेदारी आवास विकास परिषद को मिली है।

इस परियोजना से काशी के विकास को नई गति मिलेगी।

बनारस के समग्र विकास के लिए रिंग रोड के आसपास सेक्टोरल डेवलपमेंट और एकीकृत टाउनशिप योजना के लिए सर्वे पूरा कर रिपोर्ट तैयार ली गई है।

Ring Road In Varanasi: रिंग रोड किनारे काशी में छह नई सिटी बसाई जाएगी। सेक्टोरल डेवलपमेंट और एकीकृत टाउनशिप योजना के तहत नई सिटी बसाने का खाका तैयार कर लिया गया है। इसके लिए 1272 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। जमीन अधिग्रहण पर 6812.93 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सिटी बसाने की जिम्मेदारी आवास विकास परिषद को मिली है। इस परियोजना से काशी के विकास को नई गति मिलेगी।

Ring Road In Varanasi: New Ring Road will pass through Kashi, land acquisition work started

बनारस के समग्र विकास के लिए रिंग रोड के आसपास सेक्टोरल डेवलपमेंट और एकीकृत टाउनशिप योजना के लिए सर्वे पूरा कर रिपोर्ट तैयार ली गई है। इस परियोजना की कार्ययोजना शासन स्तर से ही मांगी गई है। सुविधाओं के लिए अलग अलग क्षेत्र में आवास विकास परिषद जमीन मुहैया कराएगा। आचार संहिता के समाप्त होने के बाद मौके पर शासन व स्थानीय प्रशासनिक टीम संयुक्त सर्वे करेगी। इसके बाद शासन स्तर से अधिसूचना जारी की जाएगी।

Ring Road In Varanasi: New Ring Road will pass through Kashi, land acquisition work started

शहर की भीड़ को बाहर करने की है योजना - शहर के सुनियोजित विकास और विस्तार के लिए रिंग रोड किनारे आवश्यक सुविधाओं के लिए सेक्टोरल डेवलपमेंट की योजना बनाई गई है। इसमें शहर में खुलने वाले नए अस्पतालों के लिए मेडिसिटी, उद्योग और व्यापार के लिए वर्ल्ड सिटी, शिक्षण संस्थानों के लिए विद्या निकेतन की परिकल्पना की गई है। 

Ring Road In Varanasi: New Ring Road will pass through Kashi, land acquisition work started

वरूणा विहार के जरिये आवास विकास परिषद आवासीय एकीकृत टाउनशिप को धरातल पर उतारने की तैयारी में है। इससे शहर में दूसरे जिले और प्रदेशों से आने वालों को भी बाहर ही सभी सुविधाएं मिल जाएंगी। इससे शहर में भीड़ का दबाव भी कम होगा।

परियोजना पर एक नजर - गंजारी में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास 208 एकड़ में स्पोर्ट्स सिटी बनेगी। जमीन अधिग्रहण पर 998.40 करोड़ रुपये खर्च होंगे। खेवसीपुर में रिंग रोड-2 के पास 208 एकड़ में वरूणा विहार सिटी बसाई जाएगी। जमीन के लिए 981.38 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

Ring Road In Varanasi: New Ring Road will pass through Kashi, land acquisition work started

कोइराजपुर के हरहुआ चौराहा पर वर्ल्ड सिटी बनाई जाएगी। 245 एकड़ जमीन अधिग्रहण पर 1626.72 करोड़ रुपये खर्च होंगे। ऐढ़े के निकट लालपुर में मेडिसिटी बनेगी। 200 एकड़ जमीन अधिग्रहण पर 1619.43 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं।

Ring Road In Varanasi: New Ring Road will pass through Kashi, land acquisition work started

संदहा के निकट सारनाथ में वैदिकसिटी बनाई जाएगी। इसका क्षेत्रफल 204 एकड़ रहेगा। जमीन लेने के लिए 1090.20 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। मढ़नी के निकट रिंग रोड-3 के पास विद्या निकेतन सिटी बसाई जाएगी। 207 एकड़ जमीन के लिए 496.80 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

Ring Road In Varanasi: New Ring Road will pass through Kashi, land acquisition work started

वहीं इस सम्बंध में वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि रिंग रोड किनारे सेक्टोरल डेवलपमेंट के तहत छह नई सिटी बसाने का प्रस्ताव है। इस योजना को अमल में लाने की जिम्मेदारी शासन स्तर से आवास विकास परिषद को सौंपी गई है। संयुक्त सर्वे के बाद एक रिपोर्ट बनेगी। शासन से अनुमोदन के बाद आगे की कार्रवाई की शुरू होगी।