Road Accident: वाराणसी के व्यापारी की औराई में सड़क दुर्घटना में हुई मौत

 
Road Accident: Varanasi businessman died in a road accident in Aurai
Whatsapp Channel Join Now

Road Accident: वाराणसी। जनपद के चेतगंज थाना क्षेत्र के सरायगोर्वधन मुहल्ले के रहने वाले मो. आलम राईन पुत्र स्व. इस्लाम चौधरी की आज औराई में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। जिसकी शिनाख्त मृतक के जेब में रहे आधार कार्ड से हुई।

Road Accident: Varanasi businessman died in a road accident in Aurai

वहीं आधार कार्ड में दिये गये पते के आधार पर औराई पुलिस ने जब वाराणसी के चेतगंज थाने से सम्पर्क किया तब जाकर मृतक के परिजनों को घटना के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। जहां बताया जाता है कि मृतक के परिजन दर्शन पूजन करने के लिये अजमेर शरीफ गये हुये है।

Road Accident: Varanasi businessman died in a road accident in Aurai

जिन्हें घटना की जानकारी होते ही परिजन वाराणसी के लिये रवाना हो चुके है, जहां मृतक के शव को उनके आने के बाद ही सुपुर्दे खाक किया जायेगा। घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि मृतक मो. आलम आर्टिफिशियल ज्वेलरी का कार्य करता था, और वो हमेशा माल को डिलेवरी करने के लिये अपनी टीवीएस मोपेड से बराबर औराई व अन्य जगहों पर जाया करता था।

Road Accident: Varanasi businessman died in a road accident in Aurai

जिसमें आज किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मृतक के साथ दुर्घटना घटित हो गयी और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। बताया जाता है कि घटना की जानकारी होने के बाद परिवार के अन्य सदस्य मृतक के शव को लेने के लिये औराई के लिये निकल गये, जहां मृतक के शव का पोस्टमार्टम पुलिस के द्वारा ज्ञानपुर चिकित्सालय में कराया गया और शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

Road Accident: Varanasi businessman died in a road accident in Aurai

समाचार दिये जाने तक मृतक के परिजनों की ओर से कानूनी कार्यवाही करने के लिये किसी भी तहरीर आदि की जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी। वहीं मृतक के सम्बन्ध में क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि मृतक मृदुभाषी होने के साथ ही क्षेत्र के लोगों की काफी मदद भी किया करता था।

Road Accident: Varanasi businessman died in a road accident in Aurai

तथा व्यवहार कुशल व्यक्ति था तथा मृतक की शादी लगभग दो वर्ष पूर्व कोतवाली थाना क्षेत्र के हरतीरथ मुहल्ले में हुई थी, जिसे एक साल की बेटी भी है। मो. आलम के मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों के साथ ही मुहल्ले के लोगों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

Road Accident: Varanasi businessman died in a road accident in Aurai

Road Accident: Varanasi businessman died in a road accident in Aurai