Varanasi News: रोटरी क्लब काशी ने लगाया नेत्र दान शिविर
Varanasi News: रोटरी क्लब काशी द्वारा 30 जुलाई को होटल रीजेंसी अंधरापुल पर साधारण जनसभा का आयोजन किया गया, साथ ही साथ नेत्र दान शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें डा. प्रवीण चतुर्वेदी द्वारा उपस्थित लोगों को बताया गया कि हम लोग अपने मत्यु के बाद आंख को दान करके कैसे किसी की आंखों की रोशनी ला सकते हैं।
जैसा कि एक पुराना नारा है नेत्रदान महादान डा. चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि मृत्यु के 6 घंटे के अंदर हम लोग आपना नेत्र दान कर सकते हैं तथा उसके बारे मे कुछ महत्वपूर्ण सावधानियों को भी बताया और ये भी बताया कि किसी भी प्रकार का रोग हो उसमें हम नेत्र दान कर सकते है। कुछ रोग को छोड़कर नेत्र दान कर सकते हैं।
इसी कड़ी में रोटरी क्लब काशी के 19 सदस्यों ने अपना नेत्र दान करने का भी शपथ लिया। इस सभा में अध्यक्ष माजिद खान, सचिव अमरीश पांडेय, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संजय अग्रवाल, एजी राजेश जैन, अजय खरे, डा. बृजेश जायसवाल, अरुण तिवारी, अश्वनी श्रीवास्तव, रामाशंकर जायसवाल, सुभाष जायसवाल, श्याम रस्तोगी, एपी राय, प्रवीण चंद्र अग्रवाल, संजय गर्ग, राजन जायसवाल, आयुष्मान सुरेखा, सुधीर जरीवाला, उज्जवल दीक्षित, फहरूक खान, ताहिर अंसारी आदि लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।