Saharanpur News: अपनी पीठ थपथपाती रही पुलिस, लुटेरा निकला पुलिस से एक कदम आगे, विडियो वायरल कर बताया एनकाउंटर को फर्जी
Saharanpur News: अंबेहटा में जनसेवा केंद्र में हुई लूट के मामले में तीन मुठभेड़ के बाद पुलिस भले ही चार बदमाशों को दबोचने का दावा कर अपनी पीठ थपथपा रही हो, लेकिन लूट में शामिल एक लुटेरे ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर न सिर्फ मुठभेड़ को फर्जी बताया, बल्कि पकड़े गए दो युवकों को भी बेकसूर बताया है।
वीडियो में उसने लूट की रकम और बरामदगी के दावों को भी झूठा बताया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सफाई में उतर आई है। पुलिस ने पीड़ित का वीडियो अपने ग्रुप में शेयर किया है, जिमसें वह डेढ़ लाख की लूट बता रहा है। साथ ही पुलिस ने मंगलवार को वारदात में शामिल पांचवें बदमाश हिमांशु को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
इसके पास से 1100 रुपये बरामद दिखाए गए हैं। गिरफ्तार युवक हिमांशु ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह घटना में शामिल था तथा लूट में शामिल अपने साथी के बुलावे पर आया था। कोतवाल ने बताया कि लूट का मास्टरमाइंड इनामी बदमाश फरार है।
पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। फरार बदमाश ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर तीनों मुठभेड़ को फर्जी बताया है। कोतवाल अविनाश गौतम ने बताया कि अंबेहटा स्थित जन सेवा केन्द्र पर गत 21 दिसंबर को हुई डेढ़ लाख रुपए की लूट के छह में से पांचवें आरोपी हिमांशु पुत्र रमेश निवासी बिजनौर को मुखबिर की सूचना पर गांव चापरचिडी के निकट उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह अपने किसी साथी से मिलने आया था।
हिमांशु गांव चापरचिडी के निकट अपने साथी का इंतजार कर रहा था। तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया। गिरफ्तार युवक के कब्जे से एक तमंचा,दो कारतूस व लूटी गई रकम में से 1120 रुपए बरामद किए गए हैं। गौरतलब है कि पुलिस इससे पहले तीन बार की मुठभेड़ में लूट में शामिल चार लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
लूट की इस घटना को लेकर पुलिस से पहली मुठभेड़ 24 दिसंबर को अंबेहटा स्थित बाईपास के निकट कब्रिस्तान में हुई, जिसमें निखिल पुत्र नरेश निवासी खैरसाल गंगोह के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि इसके दो दिन बाद 26 दिसंबर को हुई दूसरी मुठभेड़ में इस्तखार व जुनैद पुत्र इकबाल निवासी खैरसाल गंगोह को गिरफ्तार किया गया था।
मुठभेड़ में जुनैद को पैर में गोली लगी थी। इसके बाद इसी लूट को लेकर पुलिस के साथ 30 दिसंबर को तीसरी मुठभेड़ हुई, जिसमें लूट का चौथा आरोपी अभिषेक पुत्र विनोद निवासी सुआवाला थाना अफजलगढ़ जनपद बिजनौर पैर में गोली लगने से घायल हो गया था। पुलिस ने इसी दिन शाम को लूट पांचवें आरोपी हिमांशु को भी धर दबोचा।