Sambhal News: धमाके में 500 मीटर तक उडी ईंट, धराशायी हो गया पूरा मकान, 4 की मौत, 10 घायल

Sambhal News: संभल के गुन्नौर में हुए आतिशबाज के घर धमाकों ने हर किसी को दहला कर रख दिया। पहला धमाका इतना भयंकर था कि 500 मीटर तक ईंटे उड़कर लोगों के घरों तक पहुंच गईं। उड़कर पहुंचे मलबे से घायल हुए जसवंत के छह महीने के बेटे ओम की मौत हुई है। लोग घरों में भागने लगे या घरों में छिपने को मजबूर हो गए।
धमाके को लेकर किसी की भी समझ नहीं आया कि आखिर यह धमाका हुआ कहां है। लोग चिल्ला रहे थे और खुद को बचा रहे थे। कुछ मिनट बाद जानकारी मिली कि आतिशबाज के घर धमाके हो रहे हैं। आतिशबाजी में आग लगी है।
पहला धमाका 5.45 बजे हुआ था। गुन्नौर कोतवाली की पुलिस 15 मिनट में पहुंच गई और आसपास के करीब 300 घर खाली कराए। साथ ही सभी से आग्रह किया गया कि सभी लोग अपने रसोईघर से सिलिंडर बाहर निकाल दें।
लोगों ने अपने अपने घरों से सिलिंडर निकालकर बाहर रख दिए। इस धमाके में साबिर के पड़ोसियों के मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। नासिर अली ने बताया कि उन्होंने नया मकान लाखों रुपये लगाकर बनाया था। धमाके ने पूरे मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया है।
पत्नी व बेटी समेत चार की मौत, 10 घायल - जानकारी के अनुसार, संभल के गुन्नौर के मोहल्ला सराय में मंगलवार की शाम करीब पौने छह बजे आतिशबाजी के कारोबारी साबिर अली के घर तेज धमाकों से साबिर की पत्नी गुड्डो (45), बेटी अनम (17), और पड़ोसी पप्पू की बेटी सुमैय्या (15) की मौत हो गई।
धमाके इतने तेज थे कि साबिर का मकान ताश के पत्तों की तरह ढह गया। करीब 500 मीटर दूर तक मलबा और ईंटें फैलने से जसवंत के छह महीने के बेटे ओम की भी जान चली गई। मोहल्ले के करीब 10 लोग घायल हुए हैं। मोहल्ला सराय के लोगों ने बताया कि मंगलवार की शाम पौने छह बजे के आसपास पहला धमाका हुआ।
इसके साथ ही मकान से धूल और धुएं का गुबार उठा। लोग कुछ समझ पाते उससे पहले रुक-रुक कर और धमाके होने लगे। शाम साढ़े छह बजे तक कई धमाके हुए और साबिर का मकान ढह गया। मलबा छिटककर काफी दूर तक फैलने से भगदड़ मच गई। लोग घरों से निकल कर इधर-उधर भागने लगे।
कुछ देर में ही पुलिस और दमकल की टीम पहुंच गई। टीम ने बचाव कार्य शुरू किया। मलबे में तब्दील हुए साबिर के मकान से उसकी पत्नी, बेटी और पड़ोसी की बेटी के शव बाहर निकाले गए। दूर तक मलबा फैलने से घायल हुए मोहल्ले के लोगों को पुलिस ने अस्पताल भेजा।
गुन्नौर के एसडीएम संदीप कुमार वर्मा ने बताया कि साबिर आतिशबाजी का काम करता है। घर में ही आतिशबाजी मौजूद थी। धमका कैसे हुआ, इसका पता लगाने के लिए जांच कराई जा रही है। धमाकों में चार लोगों की मौत हुई है।
डीएम मनीष बंसल ने बताया कि गुन्नौर में पटाखों का भंडारण किया गया था। किसी कारण धमाका हो गया। आतिशबाजी के कारोबारी साबिर को गिरफ्तार कर लिया गया है। हादसे के कारणों की विस्तार से जांच कराई जाएगी।
खाली कराए 700 मीटर दायरे के घर - लगातार कई धमाके और मलबा पांच सौ मीटर तक फैलने पर पुलिस और दमकल टीम ने करीब 700 मीटर दायरे के मकान खाली करा लिए। बाहर निकले लोगों को दूर रहने की हिदायत दी। इन धमाकों में साबिर अली के पड़ोसी मौलाना उवैस, अफजल, नासिर और पूरन के मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
घनी आबादी में मकान और आतिशबाजी का काम - भीषण हादसे के तीन घंटे बाद तक धमाकों का कारण स्पष्ट नहीं हो सका था। करीब चार हजार की घनी आबादी वाले मोहल्ले में मकान के भीतर आतिशबाजी का काम होने पर सवाल उठ रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस मामले में अब तक किसी स्तर से कार्रवाई क्यों नहीं की गई।
आतिशबाज के घर धमाकों से फैले मलबे की चपेट में आकर मोहल्ला सराय के प्रमोद, रवि, मोनू, विमल, राजेश, मैरी, प्रवेश, शानू, कार्तिक घायल हुए हैं। राजेश, मैरी और प्रवेश की हालत गंभीर होने पर उन्हें सीएचसी से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।