Sambhal: प्रधानाचार्य बोले-उसने साथी छात्रा के बैग में लेटर रखा, पिटाई से आहत कक्षा-7 के छात्र ने दी जान

 
Sambhal: Principal said - He kept the letter in the bag of fellow student, Class 7 student, hurt by beating, committed suicide
Whatsapp Channel Join Now

Sambhal:  संभल के गुन्नौर क्षेत्र के गांव कैल की मडैय्या निवासी कक्षा सात के छात्र दानवीर (14) ने स्कूल में पिटाई के बाद घर की पशुशाला में फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली है। छात्र के पिता भूरे ने प्रधानाचार्य, शिक्षक व एक छात्रा के पिता के खिलाफ तहरीर दी है। प्रधानाचार्य ने छात्र की पिटाई करने से इनकार किया है। 

उनका आरोप है कि मृतक ने साथी छात्रा के बैग में कथित लैटर रखा था। शिकायत मिलने पर आरोपी की मां को बुलाकर छात्र को उनके साथ भेज दिया था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गुन्नौर थाना क्षेत्र के कैल की मडैय्या गांव निवासी भूरे सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका बेटा दानवीर गांव के ही निजी स्कूल में कक्षा सात का छात्र था। 

सोमवार को प्रधानाचार्य, एक शिक्षक और एक ग्रामीण उसके बेटे को जबरन बाइक पर बैठाकर स्कूल ले गए और वहां उसकी पिटाई की। इस बीच दानवीर की मां भी स्कूल पहुंच गई। आरोपियों ने उसके साथ भी गाली-गलौज की और उसे धक्का दिया। 

उसकी पत्नी के हाथ जोड़ने पर आरोपियों ने बेटे दानवीर को उसके साथ भेज दिया। घर आकर उसकी मां मंदिर चली गई। वापस आई तो घर में ही पशुशाला की झोपड़ी में प्लास्टिक की रस्सी से फंदे पर दानवीर का शव लटका था। 

आरोप है कि पिटाई से डरकर उसके बेटे ने आत्महत्या की है। पिता ने प्रधानाचार्य, शिक्षक व एक छात्रा के पिता के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शव पीएम को भेज दिया है तथा मामले की जांच में जुट गई है।

प्रधानाध्यापक का कहना है कि दानवीर रोजाना की तरह खुद स्कूल आया था। उसकी पिटाई नहीं की गई। दानवीर ने साथी छात्रा के बैग में लैटर रखा था। लैटर को लेकर छात्रा के पिता शिकायत करने आए थे, उन्होंने छात्र की पिटाई की कोशिश की, लेकिन मैंने और साथी शिक्षक ने रोक दिया। 

इसके बाद दानवीर की मां को बुलाकर उनके साथ उसे घर भेज दिया था। बालक के साथ कोई अभद्र व्यवहार नहीं हुआ है। सीओ गुन्नौर आलोक सिद्धू ने कहा कि पीड़ित पिता ने गुन्नौर कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। इसके जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Sambhal: Principal said - He kept the letter in the bag of fellow student, Class 7 student, hurt by beating, committed suicide

Sambhal: Principal said - He kept the letter in the bag of fellow student, Class 7 student, hurt by beating, committed suicide

Sambhal: Principal said - He kept the letter in the bag of fellow student, Class 7 student, hurt by beating, committed suicide

Sambhal: Principal said - He kept the letter in the bag of fellow student, Class 7 student, hurt by beating, committed suicide

Sambhal: Principal said - He kept the letter in the bag of fellow student, Class 7 student, hurt by beating, committed suicide