Sawan 2023: 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे डॉक्टर और एंबुलेंस, काशी विश्वनाथ धाम में चलेगा अस्थायी अस्पताल
Sawan 2023: सावन में काशी विश्वनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को जरूरत पड़ने पर चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए मंदिर चौक पर अस्थायी अस्पताल बनाने का निर्णय लिया गया है। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि तीन शिफ्ट में डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ काम करेगा।
जरूरी दवाइयां मिलेंगी और प्राथमिक जांच भी हो सकेगी। हर सोमवार को धाम परिसर में चार अलग-अलग स्थानों पर डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रहेगी। मंदिर परिसर के बाहर 24 घंटे एंबुलेंस मिल जाएगी।
इस बार सावन चार जुलाई से 31 अगस्त तक रहेगा। इस बीच आठ सोमवार पड़ेंगे। प्रशासन का अनुमान है कि दो करोड़ श्रद्धालु आएंगे। इसे देखते हुए ही स्वास्थ्य विभाग ने तीन शिफ्ट (सुबह 7 से 2 बजे, दोपहर 2 से रात 8 बजे और रात 8 बजे से अगले दिन सुबह सात बजे तक) में दो-दो डॉक्टरों, फार्मासिस्ट, वार्ड ब्वाय की ड्यूटी लगाई है। शाश्वमेध घाट व मंदिर के बाहर 108 एंबुलेंस भी 24 घंटे खड़ी रहेगी।
अस्पतालों में बेड सुरक्षित - सावन में सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। निजी अस्पतालों में लक्ष्मी हॉस्पिटल, मारवाड़ी हिंदू हॉस्पिटल, रामकृष्ण मिशन होम आफ सर्विस लक्सा, राजा बलदेव दास बिड़ला अस्पताल मच्छोदरी, माता आनंदमयी हॉस्पिटल शिवाला में 10-10 बेड सुरक्षित किए गए हैं।
मार्कंडेय महादेव, रामेश्वर, शूलटंकेश्वर मंदिर पर रहेगी टीम - सोमवार को मार्कंडेय महादेव, रामेश्वर, शूलटंकेश्वर मंदिर पर भी स्वास्थ्य महकमे की टीम रहेगी। डॉक्टरों की टीम रविवार रात आठ बजे से सोमवार रात 12 बजे तक मौजूद रहेगी। टीमों का प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं। जल पुलिस चौकी, थाना चौक पर भी तीन शिफ्ट में स्वास्थ्य टीम तैनात रहेगी।
एसीएमओ डाॅ. एके मौर्या बने नोडल अधिकारी - काशी विश्वनाथ धाम परिसर में चलने वाले अस्थायी अस्पताल सहित अन्य सुविधाओं की निगरानी के लिए एडिशनल सीएमओ डॉ. एके मौर्या को नोडल अधिकारी बनाया गया है। डॉ. मौर्या हर टीम के प्रमुख से हर दिन बात करेंगे। साथ ही व्यवस्थाओं की निगरानी करते रहेंगे।