Shamli News: शिव शंकर ने पूरी की मन्नत, प्रेमिका से हुई शादी तो हरिद्वार से लेटकर जल लाया युवक

 
Shamli News: Shiv Shankar fulfilled his vow, married his girlfriend, then the young man brought water lying down from Haridwar
Whatsapp Channel Join Now
प्रेमिका से शादी को लेकर राहुल ने भगवान शिव से मन्नत मांगी थी कि अगर उसकी शादी हो गयी तो वह लेटकर हरिद्वार से गंगाजल जल लेकर भगवान शिव का अभिषेक करेगा।

Shamli News: Shiv Shankar fulfilled his vow, married his girlfriend, then the young man brought water lying down from Haridwar

Shamli News: यूपी में स्थित शामली के कसबे का एक युवक प्रेमिका से शादी होने की मन्नत पूरी होने पर शुक्रवार को हरिद्वार से लेटकर गंगाजल लेकर पहुंचा। उसके साथ उसका साला और अन्य लोग भी थे। युवक का कई स्थानों पर स्वागत किया गया। मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ हुआ है।

Shamli News: Shiv Shankar fulfilled his vow, married his girlfriend, then the young man brought water lying down from Haridwar

मेरठ करनाल हाईवे पर स्थित गांव अहमदगढ़ निवासी राहुल पुत्र राजू पंजाब में रेस्टोरेंट में कुकिंग का कार्य करता है। जिसका पास के गांव खेड़ी निवासी युवती के साथ करीब दो साल पहले प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। 

Shamli News: Shiv Shankar fulfilled his vow, married his girlfriend, then the young man brought water lying down from Haridwar

प्रेमिका से शादी को लेकर राहुल ने भगवान शिव से मन्नत मांगी थी कि अगर उसकी शादी हो गयी तो वह लेटकर हरिद्वार से गंगाजल जल लेकर भगवान शिव का अभिषेक करेगा। राहुल की उसकी प्रेमिका से डेढ़ साल पूर्व ही शादी हो गई। यही नहीं, दोनों के परिजनों ने स्वीकार करते हुए दोनों की शादी कराई। दोनों पक्ष भी शादी से पूरी तरह से खुश हैं।

Shamli News: Shiv Shankar fulfilled his vow, married his girlfriend, then the young man brought water lying down from Haridwar

राहुल अपने साले सहवाग के साथ हरिद्वार पहुंचा और सात जुलाई को हरिद्वार से गंगाजल उठाया और यात्रा शुरू की। बुधवार को राहुल और सहवाग के शामली पहुंचने पर उनके साथी इंद्रजीत, राधे, बृजमोहन ने भी दोनों का सहयोग करते हुए शामली से मेरठ करनाल रोड पर उनके साथ गांव तक मनोबल बढ़ाया।

Shamli News: Shiv Shankar fulfilled his vow, married his girlfriend, then the young man brought water lying down from Haridwar

राहुल के प्रेमिका के प्रति प्यार को देख मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। परिजनों का कहना है कि शादी से सभी खुश है। उनकी कामना है कि दोनों में जिंदगीभर प्यार बना रहे।

Shamli News: Shiv Shankar fulfilled his vow, married his girlfriend, then the young man brought water lying down from Haridwar

Shamli News: Shiv Shankar fulfilled his vow, married his girlfriend, then the young man brought water lying down from Haridwar