Story Of Kajal : हनीमून पर निकली काजल हुई थी गायब, मिली गुरुग्राम में

Story Of Kajal : करीब छह दिन बाद गुरुग्राम पुलिस ने किशनगंज थाने को सूचित किया कि आपके यहां से गायब महिला हमारे यहां पकड़ी गई है। इसके बाद काजल के घर वाले पहुंचे और उसे अपने साथ वापस बिहार लेकर लौट गए। हालांकि पहले यह बिलकुल स्पष्ट नहीं था कि आखिर काजल यहां कैसे पहुंची, किसके साथ पहुंची?
पहले खबर आई की काजल गुरुग्राम में किसी मॉल में शॉपिंग करते हुए पकड़ी गई। लेकिन हमारे सूत्रों के मुताबिक काजल गुरुग्राम स्थित नाथूपुर गांव के पास डीएलएफ में मकान ढूंढ़ रही थी। गुरुग्राम पुलिस के जांच अधिकारी (आईओ) शेरपाल ने बताया कि जब काजल मकान ढूंढ़ते हुए यहां पहुंची तो उसे एक महिला मिली।
काजल ने बताया कि वह नाथूपुर से आई है लेकिन महिला को काजल की आवाज और उसके बातचीत करने के तरीके (टोन) पर शक हुआ। वह उसे थाने लेकर चली गई। यहां शुरुआती पूछताछ के बाद उसे सिविल लाइंस स्थित वन स्टॉप सेंटर में रखा गया।
30 जुलाई को पति प्रिंस के साथ निकली थी हनीमून पर - काजल 30 जुलाई को पति प्रिंस के साथ नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी सुपरफास्ट एक्सप्रेस से हनीमून के लिए दार्जिलिंग के लिए निकली थी। इस दौरान किशनगंज और न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के बीच वह पति से बाथरूम जाने की बात कहकर गई और फिर नहीं लौटी।
प्रिंस ने बताया कि जब वह जा रही थी उस वक्त वह सो रहा था और कच्ची नींद में था। जब वह काफी देर तक नहीं लौटी तो उसने उसकी तलाश की और पूरे ट्रेन में ढूंढ़ने के बाद जब नहीं मिली तो इसकी शिकायत पुलिस को दी।
काम की वजह से नहीं जा पाया था पहले हनीमून पर - बिजली विभाग में काम करने वाले प्रिंस कुमार ने बताया था कि छह महीने पहले हम दोनों की शादी हुई थी। पारिवारिक और काम की वजह से काफी व्यस्तता थी इस वजह से हम हनीमून पर नहीं जा पाए।
अब जब काम से राहत मिली तो हनीमून पर जाने का प्लान बनाया। हम दोनों मुजफ्फरपुर से ट्रेन में सवार हुए थे। इस बीच ट्रेन में मेरे साथ यह सब हो गया। इधर काजल से जब पुलिस ने पूछताछ की तो पहले उसने गोलमोल जवाब दिया।
हालांकि कुछ देर बाद जब उसने अपने घरवालों के बारे में बताया तो पुलिस ने उनसे संपर्क किया। खबर मिलने के बाद काजल के पिता, चाचा और दो चचेरे भाई काजल को लेने गुरुग्राम पहुंचे। पुलिस ने उन्हें ही काजल को सुपुर्द किया।