Storyteller Aniruddhacharya: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने महिलाओं से पूछा कि 'तुम्हारे कितने पति हैं...' कथावाचक कि ऐसी टिप्पणी से लोगों में आक्रोश

 
Storyteller Aniruddhacharya
Whatsapp Channel Join Now
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य एक बार फिर महिलाओं पर की गई टिप्पणी को लेकर फंस गए हैं। उनका सोशल मीडिया पर जमकर उपहास उड़ाया जा रहा है।

धर्म प्रचारक महामंडलेश्वर इंद्रदेव महाराज द्वारा रामलीला मंचन पर की गई टिप्पणी को लेकर उठ खड़े हुए विवाद का तूफान अभी थमा ही नहीं था कि एक और कथा प्रवक्ता अनिरुद्वाचार्य की महिलाओं पर की गई अमर्यादित टिप्पणी पर विवाद खड़ा होता दिखाई दे रहा है।

सोशल मीडिया पर कथा प्रवक्ता के उक्त बयान पर लोगों द्वारा आक्रोश जताया जा रहा है। संत कॉलोनी स्थित गौरी गोपाल आश्रम के संचालक प्रसिद्ध कथा प्रवक्ता अनिरुद्वाचार्य का दो अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

इसमें उनके द्वारा गोवंश और महिलाओं को लेकर अनर्गल टिप्पणी की गई है। दूसरे वीडियो में महाराज द्वारा एक श्रद्धालु महिला द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा जा रहा है कि तुम्हारे कितने पति हैं। इन वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा कमेंट बॉक्स में विरोध जताया जा रहा है।

महामंडलेश्वर इंद्रदेव महाराज से पहले कथा वाचक प्रदीप मिश्रा, महर्षि कुमार स्वामी की अनर्गल टिप्पणी के बाद बवाल हुआ था। इधर, भागवताचार्य अनिरुद्धाचार्य ने भक्त के सवाल के जवाब में गाय को माता माना है। इसके अलावा किसी भी त्रुटि पर क्षमा की बात कही है।

भागवताचार्य ने कहा कि वास्तव में सवाल जवाब का यह वीडियो वायरल किया गया है, उससे उनका कोई मतलब नहीं। इतना जरूर है कि महिला सशक्तिकरण का सदा सम्मान करते आए हैं और करते रहेंगे। उनके यहां माताओं की सेवा का प्रकल्प जो चल रहा है वह इसका उदाहरण है। अगर किसी को ठेस पहुंची है तो उन्हें माफ करें।

Storyteller Aniruddhacharya

Storyteller Aniruddhacharya

Storyteller Aniruddhacharya

Storyteller Aniruddhacharya