Sultanpur Crime News: एग्जाम सेंटर दौड़ी-दौड़ी पहुंची पुलिस, छात्र को देख दरोगा बोला - तुम तो...

 
Sultanpur Crime News
Whatsapp Channel Join Now

Sultanpur Crime News: यूपी में 60 हजार रुपए में ठेका लेकर CTET परीक्षा देने वाले एक मुन्ना भाई को पकड़ा गया है। उसे पैन कॉर्ड के माध्यम से टेक्निकल टीम ने पकड़ा और कोतवाली पुलिस के हवाले किया है। ये पूरा मामला कोतवाली नगर के गोपाल पब्लिक स्कूल ओमनगर का है।

जानकारी के अनुसार, गोपाल पब्लिक स्कूल में CTET परीक्षा चल रही थी। प्रथम पाली में सुबह 9:30 से दिन में 12 बजे तक परीक्षा आयोजित थी। इस क्रम में प्रयागराज के तेलीयरगंज अंतर्गत मेंहदौरी निवासी प्रकाश वीर मिश्रा के स्थान पर फर्जी परीक्षा देते हुए गौरव कुमार सिंह पुत्र झारखंडे सिंह निवासी इंद्रपुर छीड़ी थाना शादीयाबाद गाजीपुर को पकड़ा गया।

जानकारी के मुताबिक, उसे फर्जी पैन कार्ड के जरिए पकड़ा गया है. वो फर्जी कार्ड से स्कूल के अंदर पहुंचा था और परीक्षा दे रहा था। इस बीच तकनीकी टीम पहुंची जिसने उसे पकड़ लिया। उसने टीम को बताया कि आदित्य से 60 हजार में ठेका लेकर वो परीक्षा देने आया था। उसने ये भी बताया कि मुझे पैसे की बहुत जरूरत थी इसलिए ऐसा किया अब मुझे माफ कर दे।

हालांकि मुन्ना भाई को पुलिस बुलाकर उसके हवाले किया गया। फर्जी पेपर देने पहुंचा छात्र को देखते ही दरोगा ने कहा तुम तो बहुत शातिर निकले। पुलिस उसे लेकर कोतवाली नगर ले आई है।

सीओ सिटी प्रशांत सिंह ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त गाजीपुर का रहने वाला है टेक्निकल टीम के द्वारा पकड़ा गया है पुलिस थाने लाकर अभियुक्त से पूछताछ कर रही है शरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेजने की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

सीओ सिटी प्रशांत सिंह ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि टेक्निकल टीम को जब युवक पर शक हुआ तो उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में पेपर देने आए अभ्यार्थी ने बताया कि वह दूसरे छात्र का पेपर दे रहा है जिसके लिए उसने 60 हजार रुपए लिए हुए हैं।

वहीं स्कूल के टीचर रंजीत सिंह ने बताया कि CTET की परीक्षा चल रही थी तभी एक कैंडिडेट पकड़ा गया जो दूसरे कैंडिडेट की जगह बैठकर फर्जी परीक्षा दे रहा था जिसे पुलिस पकड़कर लाई है।

Sultanpur Crime News

Sultanpur Crime News

Sultanpur Crime News

Sultanpur Crime News