Surendra Matiyala Murder: वर्चस्व के लिए कपिल सांगवान ने कराई भाजपा नेता की हत्या, शूटर समेत छह गिरफ्तार

Surendra Matiyala Murder: दिल्ली के बिंदापुर इलाके में नजफगढ़ किसान मोर्चा भाजपा इकाई के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मटियाला की हत्या के मामले में पुलिस ने कपिल सांगवान गैंग के शूटर समेत छह आरोपियों को पकड़ा है। इनमें से दो नाबालिग हैं।
शूटर को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक पिस्टल, पांच कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की है। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि इलाके में दबदबा कायम करने के लिए कपिल सांगवान ने हत्याकांड को अंजाम दिलाया है।
गिरफ्तार शूटर की पहचान गांव छारा, झज्जर हरियाणा निवासी योगेश कुमार (30) के रूप में हुई है। वहीं साजिश में शामिल आरोपियों की पहचान गांव छारा झज्जर हरियाणा निवासी सोहित (25), पालम कॉलोनी निवासी अरुण चंद और दीपक बेरवा (19) के रूप में हुई है। जबकि दिल्ली के रहने वाले दो नाबालिग हैं।
14 अप्रैल को दो बाइक से आए चार हमलावर सुरेंद्र मटियाला के कार्यालय पर पहुंचे थे। जिसमें से दो हमलावरों ने कार्यालय में घुसकर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। बिंदापुर थाना पुलिस सहित जिले के सभी यूनिट के निरीक्षक नवीन कुमार, कमलेश कुमार, सुभाष चंद और रघुवीर के नेतृत्व में कई टीम मामले की जांच में जुट गई थीं।
टीम ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज में पुलिस को बदमाशों की एक बाइक की जांच में पता चला कि उसे बदमाशों ने उसी दिन द्वारका साउथ इलाके से चुराया था। पुलिस ने उस जगह के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो आरोपी अरुण, दीपक और दो नाबालिगों की पहचान कर इन्हें पकड़ लिया।
इनसे पूछताछ में पता चला कि कि हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता गैंगस्टर कपिल सांगवान है। उसने छारा गांव झज्जर निवासी रोहित के साथ मिलकर इस हत्या की योजना बनाई। रोहित ने इस पूरी साजिश में अपने भाई सोहित, छारा गांव निवासी शूटर योगेश कुमार व अन्य को शामिल किया।
रोहित ने राजस्थान के दो अपराधियों को भी शामिल किया। आरोपियों का खुलासा होने के बाद पुलिस ने सोहित को गिरफ्तार कर लिया। 20 अप्रैल की रात को एक सूचना पर पुलिस ने मुख्य शूटर योगेश कुमार को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शूटर को छोड़कर पकड़े गए सभी आराेपी वारदात की साजिश में शामिल हैं।
गैंगस्टर बिल्डरों से नहीं कर पा रहा था उगाही - शुरुआती पूछताछ में पता चला कि गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग ने इलाके में दबदबा कायम करने के लिए सुरेंद्र मटियाला की हत्या करवाई। भाजपा नेता और प्रोपर्टी डीलर सुरेंद्र मटियाला का बिल्डर काफी सम्मान करते थे और उनके साथ खुद को गैंगस्टरों से सुरक्षित महसूस करते थे।
इधर भाई सहित गैंग के अन्य सदस्यों के पकड़े जाने और उनपर मकोका लगाने से नंदू गैंग का इलाके में वर्चस्व कम हो रहा था। नंदू गैंग ने इलाके के कुछ बिल्डरों से उगाही का प्रयास किया लेकिन बिल्डरों ने बेखौफ होकर इसकी शिकायत पुलिस में कर दी।
इस पर गैंग ने सुरेंद्र मटियाला की हत्या की योजना बनाई। मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एक शूटर सहित तीन बदमाश अभी फरार हैं। साथ ही मुख्य साजिशकर्ता कपिल सांगवान लंदन में है। इनकी गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।
एप के जरिए बातचीत कर रची साजिश - जिला पुलिस उपायुक्त हर्षवर्धन ने बताया कि कपिल सांगवान ने एप के जरिए रोहित से बातचीत कर पूरी साजिश रची। हत्याकांड के बाद इंस्टाग्राम के जरिए कपिल सांगवान ने हत्या की जिम्मेदारी भी ली थी।
हालांकि उसकी जांच में पता चला कि जिस प्रोफाइल के जरिए कपिल ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी उसे घटना वाले दिन ही बनाया गया था और फिर उसे बंद कर दिया गया। उसमें मृतक को जिस गैंगस्टर के साथ मिले होने की जिक्र किया गया। जांच में इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई है।