Swami Prasad Mourya: 'एक महीने के अंदर तुझे निपटा देंगे', सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को मिली धमकी, पुलिस से किया शिकायत

 
Swami Prasad Maurya: 'Will deal with you within a month', SP leader Swami Prasad Maurya receives threat, complains to police
Whatsapp Channel Join Now
स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने ट्वीटर पोस्ट के जरिए इसका खुलासा किया और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य अपने हिंदू विरोधी बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं।

Swami Prasad Mourya: अक्सर सुर्खियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य को ट्वीटर के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। इसको लेकर सपा नेता की ओर से शिकायत भी दर्ज कहा दी गई है।

Swami Prasad Maurya: 'Will deal with you within a month', SP leader Swami Prasad Maurya receives threat, complains to police

स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने ट्वीटर पोस्ट के जरिए इसका खुलासा किया और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य अपने हिंदू विरोधी बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। 

Swami Prasad Maurya: 'Will deal with you within a month', SP leader Swami Prasad Maurya receives threat, complains to police

स्वामी प्रसाद मौर्य ने क्या कहा - पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने ट्वीट में कहा कि इण्टरनेशनल भगवा रक्षक फोर्स जय श्री राम नामक ट्वीटर एकाउंट द्वारा दिनांक 29 मई 2023, समय 7:12 बजे सायं को अपने ट्वीटर वाल पर लिखकर कि "एक महीने के अंदर तुझे निपटा देंगे" यह टैग करने के साथ मेरी तस्वीर पर गले के सामने तलवार लटकाते हुए फोटो ट्वीट की गयी है, जो सीधे हत्या करने को इंगित करती है।

Swami Prasad Maurya: 'Will deal with you within a month', SP leader Swami Prasad Maurya receives threat, complains to police

इसके साथ ही उन्होंने अपने इस ट्वीटर पोस्ट को यूपी सरकार, यूपी पुलिस, मुख्य सचिव यूपी, डीजीपी यूपी, लखनऊ सीपी को टैग करते हुए कहा कि उक्त प्रकरण की गम्भीरता को संज्ञान में लेते हुए प्रभारी कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित कराने का कष्ट करें।

Swami Prasad Maurya: 'Will deal with you within a month', SP leader Swami Prasad Maurya receives threat, complains to police

दो फोटो भी किया ट्वीट - स्वामी प्रसाद मौर्य ने जिस आईडी से उन्हें धमकी मिली है उसकी भी तस्वीर जारी की है। साथ ही साथ उस ट्वीटर पोस्ट को भी जारी किया है जिसमें लिखा है 'स्वामी प्रसाद मौर्य तेरे दिन पूरे हो गए हैं, एक महीने में तुझे निपटा देंगे, इसकी उलटी गिनती शुरू..' स्वामी ने प्रधानमंत्री दफ्तर और गृह मंत्रालय को भी टैग करते हुए इस मामले पर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित कराने की मांग की है।

Swami Prasad Maurya: 'Will deal with you within a month', SP leader Swami Prasad Maurya receives threat, complains to police

मौर्य, एक प्रमुख ओबीसी नेता, जो सपा एमएलसी भी हैं, ने इस साल की शुरुआत में विवाद खड़ा कर दिया था जब उन्होंने कहा था कि रामचरितमानस के कुछ छंद जाति के आधार पर समाज के एक बड़े वर्ग का अपमान करते हैं और मांग करते हैं कि इन पर प्रतिबंध लगाया जाए।