Tranding News: गर्मी ने कोबरा को भी किया बेहाल, देखिये किस तरह उसने बुझाई प्यास

 
Trending News: Cobra was also affected by the heat, see how it quenched its thirst
Whatsapp Channel Join Now
पानी पीते कोबरा के इस रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3 लाख 70 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 7 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है।

Black Cobra: गर्मी ने पूरे देश में कहर मचाया हुआ है। लोगों की घरों से निकलने की हिम्मत नहीं हो रही। मजबूरी में ही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं और निकलते समय पानी की बोतल जरूर साथ में लेकर चल रहे हैं। ये बहुत जरूरी है, क्योंकि गर्मी में पानी की एकमात्र सहारा है, जो लोगों को बीमार पड़ने से बचा सकता है।

Trending News: Cobra was also affected by the heat, see how it quenched its thirst

सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि गर्मी ने तरह-तरह के जीव-जंतु भी परेशान होते हैं।  उन्हें भी प्यास लगती है। ऐसे में उन्हें कहीं भी पानी दिखता है तो वो झट से वहां बढ़ जाते हैं। सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक खतरनाक जीव गिलास से पानी पीता दिखाई दे रहा है।

Trending News: Cobra was also affected by the heat, see how it quenched its thirst

ये खतरनाक जीव असल में एक कोबरा है, जिसकी गिनती दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में होती है। यही वजह है कि लोग इन्हें देखते ही दूर भाग खड़े होते हैं, लेकिन इस वीडियो में जो देखने को मिल रहा है, उसने तो सभी को हैरान करके रख दिया है।

एक शख्स इस जहरीले कोबरा को गिलास से पानी पिलाते नजर आ रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स कांच के गिलास में पानी लेकर खड़ा है और एक विशालकाय ब्लैक कोबरा उस गिलास में अपना मुंह डुबाए पानी पी रहा है।

Trending News: Cobra was also affected by the heat, see how it quenched its thirst

हैरानी की बात तो ये है कि शख्स को जरा भी डर नहीं लग रहा कि अगर कोबरा ने पानी पीना छोड़कर उसे काट लिया तो उसकी क्या हालत होगी। वह सीधे अस्पताल में ही दिखेगा और वो भी जिंदगी-मौत से जूझते हुए।

Trending News: Cobra was also affected by the heat, see how it quenched its thirst

इस रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर thebeautifulshorts नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3 लाख 70 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 7 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं।

Trending News: Cobra was also affected by the heat, see how it quenched its thirst

एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है कि ‘हमारे आसपास रहने वाले कुछ लोग इससे जरा भी कम नहीं हैं’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ‘मैं तो ऐसा रिस्क कभी नहीं ले सकता’। इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ‘प्यासे को पानी पिलाना अच्छी बात होती है, लेकिन ये बहुत खतरनाक मामला है’।