Tranding News: गर्मी ने कोबरा को भी किया बेहाल, देखिये किस तरह उसने बुझाई प्यास
Black Cobra: गर्मी ने पूरे देश में कहर मचाया हुआ है। लोगों की घरों से निकलने की हिम्मत नहीं हो रही। मजबूरी में ही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं और निकलते समय पानी की बोतल जरूर साथ में लेकर चल रहे हैं। ये बहुत जरूरी है, क्योंकि गर्मी में पानी की एकमात्र सहारा है, जो लोगों को बीमार पड़ने से बचा सकता है।
सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि गर्मी ने तरह-तरह के जीव-जंतु भी परेशान होते हैं। उन्हें भी प्यास लगती है। ऐसे में उन्हें कहीं भी पानी दिखता है तो वो झट से वहां बढ़ जाते हैं। सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक खतरनाक जीव गिलास से पानी पीता दिखाई दे रहा है।
ये खतरनाक जीव असल में एक कोबरा है, जिसकी गिनती दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में होती है। यही वजह है कि लोग इन्हें देखते ही दूर भाग खड़े होते हैं, लेकिन इस वीडियो में जो देखने को मिल रहा है, उसने तो सभी को हैरान करके रख दिया है।
एक शख्स इस जहरीले कोबरा को गिलास से पानी पिलाते नजर आ रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स कांच के गिलास में पानी लेकर खड़ा है और एक विशालकाय ब्लैक कोबरा उस गिलास में अपना मुंह डुबाए पानी पी रहा है।
हैरानी की बात तो ये है कि शख्स को जरा भी डर नहीं लग रहा कि अगर कोबरा ने पानी पीना छोड़कर उसे काट लिया तो उसकी क्या हालत होगी। वह सीधे अस्पताल में ही दिखेगा और वो भी जिंदगी-मौत से जूझते हुए।
इस रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर thebeautifulshorts नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3 लाख 70 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 7 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं।
एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है कि ‘हमारे आसपास रहने वाले कुछ लोग इससे जरा भी कम नहीं हैं’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ‘मैं तो ऐसा रिस्क कभी नहीं ले सकता’। इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ‘प्यासे को पानी पिलाना अच्छी बात होती है, लेकिन ये बहुत खतरनाक मामला है’।