Udaipur News: इस शख्स ने बेटियों को दिया रक्षाबंधन का अनूठा तोहफा, खरीद ली चांद पर जमीन

 
Udaipur News: This man gave a unique gift of Rakshabandhan to his daughters, bought land on the moon
Whatsapp Channel Join Now
उदयपुर के ठेकेदार मीठालाल ने बेटियों मानसी और मिताली के लिए खरीदी जमीन, 63 डॉलर में खरीदी करीब 1 एकड़ जमीन, पूरी की बेटियों की इच्छा

Udaipur News: भारत ने चांद पर चंद्रयान 3 की सफलतापूर्वक लैंडिंग करा कर इतिहास रच दिया। इससे कई लोग अब चांद पर जाने का सपना देखने लगे हैं। वहां ऑक्सीजन व पानी के संकेत पहले ही मिल चुके हैं तो लोग वहां जमीन खरीदने लगे हैं।

देश में कई लोग और सेलिब्रिटीज अब तक चांद पर जमीन खरीद चुके हैं। उदयपुर के एक शख्स ने भी अपनी बेटियों के लिए चांद पर जमीन खरीद कर उन्हें रक्षाबंधन का तोहफा दिया है। इससे पूर्व जोधपुर की एक महिला और करौली का युवक चांद पर जमीन खरीद चुके हैं।

Udaipur News: This man gave a unique gift of Rakshabandhan to his daughters, bought land on the moon

चंद्रयान 3 की लॉन्चिंग के बाद बेटियों ने चांद पर जाने की इच्छा जताई - उदयपुर के बेड़वास निवासी मीठालाल मेघवाल ने बताया कि वे पेशे से ठेकेदार हैं। उनके दो बेटियां मानसी और मिताली हैं। एक बेटा भी है। बेटियों ने चंद्रयान 3 की लॉन्चिंग देख पूछा था कि क्या वे भी चांद पर जा सकती हैं और वहां रह सकती हैं, तब उनका सपना पूरा करने के लिए आश्वस्त किया।

Udaipur News: This man gave a unique gift of Rakshabandhan to his daughters, bought land on the moon

वे इसकी जानकारी लेने में जुट गए तब चांद पर जमीन खरीदने के लिए वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराने की जानकारी मिली। उन्होंने दोनों बेटियों के लिए 63 डॉलर का भुगतान कर 1 एकड़ जमीन खरीदी। वहीं, जब बेटियों को राखी के मौके पर इसके बारे में बताया तो उनकी खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई।

Udaipur News: This man gave a unique gift of Rakshabandhan to his daughters, bought land on the moon

आप भी खरीद सकते हैं चांद पर जमीन - अगर आप चांद पर जमीन खरीदना चाहते हैं तो https://lunarregistry.com पर ऑनलाइन जमीन खरीद सकते हैं। यहां चांद के कई क्षेत्रों जैसे बे ऑफ रैन्बो, लेक ऑफ ड्रीम, सी ऑफ वैपोर्स, सी ऑफ क्लाउड्स जैसे नाम दिखेंगे।

Udaipur News: This man gave a unique gift of Rakshabandhan to his daughters, bought land on the moon

इनमें से किसी में भी आप जमीन खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको डॉलर में ही भुगतान करना होता है। आप चाहें तो अपने मुद्रा डॉलर में कनवर्ट करा सकते हैं। अगर 500 एकड़ से अधिक जमीन खरीदना चाहते हैं तो इएमआई की सुविधा भी मिलेगी।

Udaipur News: This man gave a unique gift of Rakshabandhan to his daughters, bought land on the moon

नहीं कर सकेंगे जमीन पर दावा - यहां सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप जमीन खरीदने के बाद उस पर किसी भी तरह का दावा नहीं कर सकेंगे। दरअसल साल 1967 में 104 देशों ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके तहत चांद, तारे सहित अन्य अंतरिक्ष की चीजें किसी एक देश की संपत्ति नहीं हैं।

Udaipur News: This man gave a unique gift of Rakshabandhan to his daughters, bought land on the moon

कोई भी इन पर दावा नहीं कर सकता। भारत भी इस समझौते पर हस्ताक्षर कर चुका है। सुशांत सिंह राजपूत चांद पर जमीन खरीदने वाले पहले एक्टर थे। इसके बाद शाहरुख खान को एक फैन ने चांद पर जमीन तोहफे में दी।