Umesh Pal Murder: Atiq Ahmed की पत्नी ने Umesh Pal हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की
Umesh Pal Murder: माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने शुक्रवार को उमेश पाल की दिनदहाड़े हुई हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सोमवार को एक पत्र लिखा। मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में शाइस्ता परवीन ने कहा है, “शुक्रवार की घटना अत्यंत दुखद और निदंनीय है।
इस घटना को लेकर उमेश पाल की पत्नी की ओर से मेरे पति अतीक अहमद, मेरे देवर खालिद अजीम उर्फ अशरफ, मुझे और मेरे बेटों समेत नौ लोगों को नामजद करते हुए नौ अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।”
पत्र में कहा गया है, “इसमें मेरे पति, देवर और बेटों पर षड़यंत्र रचने का आरोप लगाया गया है, और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मेरे बेटे अली को शूटर बताया गया है जबकि यह आरोप बिल्कुल निराधार है।”
शाइस्ता परवीन के मुताबिक, “सत्यता यह है कि जबसे बसपा ने मुझे प्रयागराज से महापौर का उम्मीदवार घोषित किया है, तबसे यहां के एक स्थानीय नेता और आपकी सरकार में कैबिनेट मंत्री ने महापौर का पद अपने पास बनाए रखने के लिए हमारे खिलाफ साजिश करना शुरू कर दिया और इसी साजिश के तहत एक ऐसे व्यक्ति की हत्या करवाई गई जिसका आरोप मेरे पति पर लगना स्वभाविक है।”
उन्होंने कहा, “उमेश पाल, राजू पाल हत्याकांड में गवाह नहीं थे, बल्कि वह धूमनगंज थाना में दर्ज अपहरण के मुकदमे में वादी थे जिसमें उनकी गवाही 16 और 17 अगस्त, 2016 को दर्ज हो चुकी है।” पत्र में लिखा गया है।
चूंकि प्रयागराज पुलिस पूरी तरह से आपके मंत्री के दबाव में काम कर रही है इसलिए रिमांड के बहाने एक साजिश के तहत मेरे पति और देवर को जेल से बुलाकर रास्ते में उनकी हत्या कराई जा सकती है। ” उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को उमेश पाल और उनके एक सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हमले में एक अन्य सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे रविवार को लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया।
इस हत्याकांड को लेकर उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने शनिवार को धूमनगंज थाना में एफआईआर दर्ज कराई जिसमें पूर्व सांसद अतीक अहमद, अतीक के भाई अशरफ, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक के दो बेटों, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम और नौ अन्य साथियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 147, 148, 149, 302, 307, 506, 120-बी, 34, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 1908 की धारा तीन और आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम, 1932 की धारा सात के तहत मामला दर्ज कराया था।
Umesh Pal Murder मामले में शूटर्स की गाड़ी अतीक अहमद के घर के पास हुई बरामद
बताते चले कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आपराधियों को सख्त चेतावनी दी है। वहीं बीजेपी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह रविवार को हत्याकांड में मारे गए उमेश पाल के घर परिजनों से भी मुलाकात की है।
गौरतलब है कि बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले के मुख्य गवाह उमेश पाल ही थे, जिनकी हत्या शुक्रवार को दिन दहाड़े कर दी गई है। इस घटना के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए राज्य की स्पेशल टास्क फोर्स की टीमें तैनात की गई है, जो आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी में जुटी हुई है।
सीसीटीवी वीडियो क्लिप के जरिए अपराधियों की शिनाख्त कर उनकी तलाश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक छापेमारी में जुटी टीम को बाहुबली अतीक अहमद के घर के पास से ही सफेद रंग की क्रेटा गाड़ी मिली है, जिसके जरिए आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था।
कहा जा रहा है कि पुलिस को जो क्रेटा गाड़ी मिली है उसमें नंबर प्लेट नहीं है। जांच में ये भी सामने आया है कि जिन सात शूटर्स ने हत्याकांड को अंजाम दिया है उनमें से दो शूटर्स अतीक अहमद के गैंग से ताल्लुक रखते है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए तेजी से अभियान चलाया है।
संभावना है कि इस हत्याकांड के पीछे अतीक अहमद का ही हाथ है। इस संबंध में अतीक अहमद, उसकी पत्नी, बेटों और 9 अन्य साथियों के खिलाफ पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 147, 148, 149, 302, 307, 506, 120-बी, 34, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 1908 की धारा 3 और आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम, 1932 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक अतीक अहमद वर्तमान में गुजरात की जेल में बंद है मगर यूपी एसटीएफ की टीम गुजरात जाकर इस मामले में उससे पूछताछ कर सकती है। आशंका है कि अतीक अहमद के खिलाफ बुलडोजर एक्शन भी लिया जा सकता है।
मृतक उमेश पाल के परिजनों से मिलने 26 फरवरी को भाजपा विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह भी पहुंचे। उन्होंने मृतक की मां, पत्नी से भी मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने आरोपियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जब दिए में तेल खत्म होता है तो वो ऐसे ही फड़फड़ाता है।
उन्होंने कहा कि हम परिवार के साथ है। मुख्यमंत्री कह चुके हैं कि माफियाओं को मिट्टी में मिला कर रहेंगे और अब इस कथनी को करनी में बदला जाएगा, जिसमें अधिक समय नहीं लगेगा।