UP Bareilly News: मुस्लिम कारोबारी से कोर्ट मैरिज करेंगी दरोगा रेशू मलिक, परिवार ने बताया लव जिहाद, की शिकायत

 
UP Bareilly News: Inspector Reshu Malik will do court marriage with Muslim businessman, family complains of love jihad
Whatsapp Channel Join Now
मेरठ निवासी सब इंस्पेक्टर रेशू मलिक बरेली के मुस्लिम लकड़ी कारोबारी मोहम्मद ताबिश से शादी के लिए एसडीएम कोर्ट में आवेदन किया है। हालांकि दोनों के कोर्ट मैरिज पर रेशू मलिक के परिजनों द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई है। परिवार ने इसे लव जिहाद बताया है और कहा है कि दरोगा का ब्रेनवॉश किया गया है।

UP Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में तैनात 2017 बैच की सब इंस्पेक्टर रेशू मलिक लकड़ी कारोबारी मोहम्मद ताबिश के साथ कोर्ट मैरिज करने जा रही है। ताबिश और रेशू मलिक ने सदर एसडीएम कोर्ट में शादी के लिए आवेदन किया है।

UP Bareilly News: Inspector Reshu Malik will do court marriage with Muslim businessman, family complains of love jihad

बताया जा रहा है कि दोनों के बीच एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। उधर दरोगा रेशू मलिक के परिजनों ने इसे लव जिहाद बताकर पुलिस से मोहम्मद ताबिश की शिकायत की है। कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन करने के बाद ताबिश ने कहा, “हम निकाह या शादी नहीं करेंगे, केवल कोर्ट मैरिज करेंगे, ताकि जिसका जो धर्म है, वैसा ही रहे।”

UP Bareilly News: Inspector Reshu Malik will do court marriage with Muslim businessman, family complains of love jihad

हालांकि रेशू मलिक ने इस शादी को लव जिहाद बताकर आपत्ति दर्ज करा दी है। भाई का आरोप है कि ताबिश ने मौलवी और मजारों पर ले जाकर उसका ब्रैनवॉश करवाया है। उसका आरोप है कि सब इंस्पेक्टर पहले बरेली देहात में तैनात थी।

UP Bareilly News: Inspector Reshu Malik will do court marriage with Muslim businessman, family complains of love jihad

उसी दौरान ताबिश जो कि उस वक्त प्राइवेट गाड़ी चलाता था कई बार उसे ड्यूटी ले जाने और ले आने का का काम करता था। इसी दौरान उसने बहन का ब्रेनवॉश किया। भाई ने बताया कि कोर्ट मैरिज रुकवाने व दरोगा का दूर जिले में ट्रांसफर करने और ताबिश पर एक्शन लेने की मांग की गई है।

UP Bareilly News: Inspector Reshu Malik will do court marriage with Muslim businessman, family complains of love jihad

गौरतलब है कि दरोगा रेशू मलिक मेरठ की रहने वाली है और जाट विरादरी से है आती हैं। वर्तमान में वह सुभाषनगर थाने में तैनात है। दोनों ने 16 मई को कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन किया था, जिस पर एसडीएम ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी। 13 जून को पुलिस ने इस मामले में अपनी रिपोर्ट सबमिट कर दी है।

UP Bareilly News: Inspector Reshu Malik will do court marriage with Muslim businessman, family complains of love jihad