UP: चंदौली में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हुआ बड़ा घोटाला

 
Big scam in Chief Minister's mass marriage scheme in Chandauli
Whatsapp Channel Join Now
दुल्हनों को चांदी की जगह दी स्टील की पायल, भूखे लौटे बराती और घराती; कई दूल्हे और दुल्हन को भी न मिला खाना

UP: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। सोमवार को 27 जोड़ों की शादी कराई गई। शादी खत्म होने के बाद खाना खत्म हो गया। इसको लेकर लोगों में नाराजगी दिखी। बराती भूखे ही घर लौट गए। दुल्हनों को चांदी के पायल व बिछिया न देकर स्टील और गिलट की गई।

कई जोड़ों को सामान कम दिए जाने पर परिजनों ने हंगामा किया। विकास खंड परिसर में सोमवार को हिंदू जोड़ों की मंत्रोच्चार के साथ कन्यादान, सिंदूरदान सहित सभी वैवाहिक कार्यक्रम कराए गए। 

Big scam in Chief Minister's mass marriage scheme in Chandauli

मुख्य अतिथि एसडीएम आलोक कुमार ने नवविवाहितों को आशीर्वाद दिया। इस दौरान कई जोड़ों को सामान कम और पायल स्टील की मिली तो हंगामा कर दिया। प्रधानों ने उन्हें समझा- बुझाकर शांत कराया और सामान दिलाने का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के कार्यक्रम में अव्यवस्था का यह आलम रहा कि वर-वधू तक को खाना नहीं मिला। उनको भूखे-प्यासे घर लौटना पड़ा। फाइल में भले ही सभी इंतजाम चुस्त-दुरुस्त दिखाए गए हों, लेकिन मौके पर हवा हवाई ही रहा।

Big scam in Chief Minister's mass marriage scheme in Chandauli

बराती और घराती में कुछ को खाना नसीब हो गया तो कुछ को भूखे पेट ही वहां से जाना पड़ा। हालांकि इस मामले में अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। वहीं इस सम्बन्ध में अमित कुमार, खंड विकास अधिकारी, नौगढ़ ने बताया कि सामूहिक विवाह में अनियमितता की शिकायत नहीं मिली है। यदि शिकायत मिलती है तो इसकी जांच कराई जाएगी।

Big scam in Chief Minister's mass marriage scheme in Chandauli

Big scam in Chief Minister's mass marriage scheme in Chandauli