UP Board Exam: स्कूल के बाहर लिखवा रहे थे पेपर, STF ने लिया एक्शन

 
UP Board Exam: Students were making students write the paper outside the school, STF took action
Whatsapp Channel Join Now

प्रधानाचार्य, केंद्र संचालक, चार नकलची अरेस्ट

UP Board Exam News: बच्चों को कठिन लगने वाला विषय भौतिक विज्ञान है और इंटरमीडिएट के इसी विषय की परीक्षा गुरुवार को थी। यूपी बोर्ड परीक्षा में सामान्यतः नकल माफिया सक्रिय होते हैं। इसी के मद्देनजर एसटीएफ वाराणसी की टीम को छापेमारी में एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। 

प्रधानाचार्य, केंद्र संचालक और चार नकलची अरेस्ट किए गए हैं। आजमगढ़ जिले के कामता प्रसाद इंटर कालेज मड़हर के बाहर भौतिक विज्ञान की कॉपियां लिखते हुए चार लोग पकड़े गए। एसटीएफ व पुलिस अभी पूछताछ कर रही है।

जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा चल रही है। इसके लिए 282 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। गुरुवार को भी दो पालियों में परीक्षा हुई। पहली पाली में सात केंद्रों पर इंटरमीडिएट के संगीत गायन, संगीत वादन व नृत्यकला की परीक्षा थी।

वहीं, दूसरी पाली में 282 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र व तर्क शास्त्र की परीक्षा हुई। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुड़हर स्थित पंडित कामता प्रसाद इंटर कालेज में दूसरी पाली में आयोजित परीक्षा के दौरान एसटीएफ की टीम ने छापा मारा।

इस दौरान उत्तर पुस्तिका को परीक्षा केंद्र के बाहर लिखवाकर कर इंटरमीडिएट के भौतिक विज्ञान विषय में पास कराने का खेल होता पाया गया। एसटीएफ की टीम और आजमगढ़ के डीआईओएस द्वारा गिरफ्तार लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई थी।

हालांकि, खबर लिखे जाने तक एसटीएफ व पुलिस ने इस मामले में जांच-पड़ताल की बात कही थी। वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि अभी पूछताछ की जा रही है। पूरा मामला सामने आने पर बताया जाएगा।

UP Board Exam: Students were making students write the paper outside the school, STF took action

UP Board Exam: Students were making students write the paper outside the school, STF took action

UP Board Exam: Students were making students write the paper outside the school, STF took action

UP Board Exam: Students were making students write the paper outside the school, STF took action