UP Bulldozer Action: संभल में फिर चलेगा अतिक्रमण पर बुलडोजर, दो-तीन दिनों में पहुंचेगी टीम
UP Bulldozer Action: शहर में अतिक्रमण हटाने के अभियान को लेकर प्रशासन फिर से सक्रिय हो रहा है। अगले दो-तीन दिनों में अतिक्रमण पर नगर पालिका के बुलडोजर चलने की संभावना है। यह अभियान चिन्हित किए गए अतिक्रमण के साथ शहर के प्रमुख इलाकों में शुरू किया जाएगा, जहां अवैध निर्माणों और अतिक्रमण की समस्या लंबे समय से बनी हुई है।
डिप्टी कलक्टर विनय कुमार मिश्रा ने शहर में आठ नवंबर से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरु किया और इस दौरान बुलडोजर चलवाकर नाले व सड़क पर बनी दुकानों को ध्वस्त किया गया और स्लैब, टिनशेड आदि किए अतिक्रमण को धरासाई कर दिया। लेकिन यह अभियान 16 दिन तक चला और फिर डिप्टी कलेक्टर कुंभ में चले गए।
कुछ दिन रुकने के बाद फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरु हो गया और नगर पालिका ईओ कृष्ण कुमार सोनकर की मौजूदगी में नगर पालिका टीम ने अवैध रूप से नाले पर बनी दुकानों को बुलडोजर से तोड़ गया, लेकिन पिछले लगभग दस दिन से अतिक्रमण हटाओ अभियान बंद हो गया और तेजी से गरज रहा बुलडोजर भी शांत हो गया।
अतिक्रमण अभियान के बंद होने के बाद कुछ लोग तो चिन्हित किए अतिक्रमण को हटा रहे है लेकिन कुछ लोगों ने हटा अतिक्रमण फिर से करना शुरु कर दिया है। जिससे अतिक्रमण हटाने वाले लोगों में रोष व्यक्त है।
ईओ कृष्ण कुमार सोनकर ने बताया कि लक्ष्मणगंज में बावड़ी की खुदाई मेंं कर्मचारी व लेवर लगी हुई है इसलिए अतिक्रमण अभियान नहीं चला है लेकिन अब शीघ्र ही दो यात तीन दिन में फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरु किया जाएगा।
नगर के मुहल्ला हल्लू सराय स्थित श्री चामुंडा देवी मंदिर में 24 कोसिये मासिक परिक्रमा समिति की बैठक हुई। इसमें मासिक परिक्रमा कैलेंडर 2025 का विमोचन किया गया। वक्ताओं परिक्रमा को लेकर अपने अपने विचार रखे।
सोमवार को आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि श्री कल्कि नगरी संभल के 68 तीर्थ 19 कूपों की 24 कोसिये मासिक परिक्रमा जो कि प्रत्येक माह के पहले रविवार को निरंतर एक वर्ष 2023-2024 से प्राचीन तीर्थ स्थलों को जागृत करने के लिए निकाली जा रही है। मासिक परिक्रमा पूरी होने के बाद मासिक परिक्रमा कैलेंडर 2025 का विमोचन किया गया। साथ ही आगामी मासिक परिक्रमा को और भी भव्यता से प्रचार प्रसार के लिए बल दिया गया।