UP Crime News: महिला से 150 किमी. तक की छेड़छाड़, बीमार पति को एम्बुलेंस से नीचे फेंका, महिला ने की शिकायत

 
UP Crime News
Whatsapp Channel Join Now
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से एक मामला सामने आया है जहां एक महिला ने एंबुलेंस चालक और उसके साथी पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि चालक ने उसके बीमार पति को एंबुलेंस से नीचे फेंक दिया।

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एंबुलेंस ड्राइवर और उसके सहयोगी पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। एंबुलेंस में पीछे पति जिवन के लिए जूझ रहा था और आगे बैठे ड्राइवर और उसके सहयोगी गाड़ी में शर्मनाक हरकत करते रहे।

महिला ने बताया कि चालक ने उसके बीमार पति को एंबुलेंस से नीचे फेंक दिया। महिला अपने भाई के साथ रोगी पति को उक्त एंबुलेंस से गुरुवार की शाम साढे छह बजे घर के लिए निकली। करीब 20 किलोमीटर चलने के बाद एंबुलेंस चालक ने महिला से कहा कि रात हो गई है, रास्ते में पुलिस गाड़ी चेक करती है। इसलिए तुम आगे बैठ जाओ।

पहले तो महिला ने मना कर दिया। लेकिन कई बार कहने पर वह आगे बैठ गई। कुछ दूर जाने के बाद ड्राइवर एवं उसके साथी उनके साथ छेड़खानी करने लगे। महिला के चीखने-चिल्लाने के बाद भी ड्राइवर गाड़ी नहीं रोकी । लगभग 11:30 बजे बस्ती जिले के छावनी कोतवाली अंतर्गत मेन रोड पर प्रगति पौधशाला के पास ड्राइवर ने महिला के रोगी पति के मुंह में लगा आक्सीजन का पाइप निकालते हुए उसे एम्बुलेंस से नीचे फेंक दिया।

बाद में महिला के गले से सोने की चेन, एक अंगूठी मोबाइल व दस हजार रुपये नकदी लेकर फरार हो गया। महिला के भाई ने अपने मोबाइल से 112 एवं 108 नंबर पर फोन किया। मौके पर दोनों विंग से जुड़ी गाड़ियां एक साथ माैके पर पहुंची। पुलिस ने महिला का बयान दर्ज किया।

उसके बाद 108 नंबर की गाड़ी से रोगी को बस्ती लाकर जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया। हालत गंभीर होने से वहां से मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। इस संबंध में लखनऊ के गाजीपुर कोतवाली प्रभारी विकास राय का कहना है कि महिला के बताने के अनुसार मामला बस्ती जनपद के छावनी कोतवाली का है।

लेकिन महिला ने यहां शिकायती पत्र दिया है। चौकी इंचार्ज को मामले की जांच के लिए भेजा गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी।

UP Crime News

UP Crime News

UP Crime News

UP Crime News