UP Crime News: पौने चार साल की बच्ची से किया दुष्कर्म, दोषी को 53वें दिन मिली उम्रकैद

 
UP Crime News: Four-year-old girl raped, convicted gets life imprisonment on 53rd day
Whatsapp Channel Join Now
इस मुकदमे की विवेचना दरोगा सुक्रमपाल राणा ने की। उन्होंने साक्ष्य और सबूत जुटाकर 14 दिन के भीतर आरोपपत्र न्यायालय में दाखिल कर दिया। जिसके बाद न्यायालय ने 29 मार्च को पहली ही सुनवाई पूरी कर मुकदमे को सीधा ट्रायल पर ले लिया। 

UP Crime News: पौने चार साल की बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को न्यायालय ने 53वें दिन उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही 80 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। गिरफ्तारी के बाद से ही दोषी जेल में बंद है उसे जमानत नहीं मिल सकी थी। जुर्माने की धनराशि में से 75 हजार पीड़िता को देने होंगे।

UP Crime News: Four-year-old girl raped, convicted gets life imprisonment on 53rd day

घटना मंडी धनौरा थानाक्षेत्र के एक गांव में हुई थी। यहां पर किसान का परिवार रहता है। 11 मार्च 2023 को किसान अपनी पत्नी के साथ खेत पर गया था। घर पर किसान की मां और उसकी पौने चार साल की बेटी थी। इस दौरान किसान की मां किसी काम से पड़ोस में चली गई। तभी गांव में ही रहने वाला 22 वर्षीय सुशील घर में घुस आया और मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। 

UP Crime News: Four-year-old girl raped, convicted gets life imprisonment on 53rd day

उसकी चीख सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही बच्ची के माता-पिता भी घर आ गए। आरोपी सुशील घटना को अंजाम देकर भाग गया था। इस मामले में किसान की पत्नी ने 13 मार्च 2023 को आरोपी सुशील के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया। 

UP Crime News: Four-year-old girl raped, convicted gets life imprisonment on 53rd day

बाद में पुलिस ने आरोपी सुशील को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तभी से वह जेल में बंद हैं। इस मुकदमे की विवेचना दरोगा सुक्रमपाल राणा ने की। उन्होंने साक्ष्य और सबूत जुटाकर 14 दिन के भीतर आरोपपत्र न्यायालय में दाखिल कर दिया।

UP Crime News: Four-year-old girl raped, convicted gets life imprisonment on 53rd day

जिसके बाद न्यायालय ने 29 मार्च को पहली ही सुनवाई पूरी कर मुकदमे को सीधा ट्रायल पर ले लिया। इस बीच न्यायाधीश ने अभियोजन और आरोपी पक्ष को सुना। ये मुकदमा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विशेष (पॉक्सो एक्ट प्रथम) डॉ. कपिला राघव की अदालत में विचाराधीन था।

UP Crime News: Four-year-old girl raped, convicted gets life imprisonment on 53rd day

अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक पॉक्सो एक्ट बसंत सिंह सैनी ने पैरवी कर रहे थे। शनिवार को न्यायालय ने मुकदमे में सुनवाई की और आरोपी सुशील कुमार को दोषी करार दिया। साथ ही उम्रकैद की सजा सुनाई और 80 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।