UP Crime News: जानिये आखिर क्यो अतीक के वकील विजय मिश्र को STF और पुलिस ने किया गिरफ्तार

 
UP Crime News: Know why Atiq's lawyer Vijay Mishra was arrested by STF and police
Whatsapp Channel Join Now
माफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्र को शनिवार को लखनऊ में एसटीएफ और पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

विजय मिश्र अतीक के भाई अशरफ के मुकदमे देखते था।

कुछ मामलों में वह अतीक के भी कानूनी सलाहकार रहे, मुकदमे लड़े। 

UP Crime News: माफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्र को शनिवार की रात एसटीएफ की मदद से पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है। पहले उन्हें हिरासत में लिया गया था। दरअसल, विजय मिश्र विभूति खंड स्थित एक नामी होटल में ठहरे थे। उनके खिलाफ दो महीने पहले तीन करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मुकदमा प्रयागराज के अतरसुइया थाने में एक फर्नीचर व्यवसायी ने दर्ज कराया था। बताते हैं कि उन्हें इसी सिलसिले में पकड़ा गया है।

शनिवार को विजय मिश्र किसी काम से लखनऊ गए थे। रात करीब 11 बजे लखनऊ एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस की टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया। एसटीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रयागराज पुलिस की ओर से विजय की गिरफ्तारी को लेकर मदद मांगी गई थी। 

UP Crime News: Know why Atiq's lawyer Vijay Mishra was arrested by STF and police

उसकी लोकेशन लखनऊ में होने की सूचना भी दी गई थी। इसके बाद ही उसे हिरासत में लेकर प्रयागराज पुलिस को सौंप दिया गया। उधर, विजय मिश्र के जूनियर अधिवक्ता हिमांशु कुमार ने बताया कि कुछ लोग इनोवा कार से आए थे। उन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताया और फिर विजय को अपने साथ लेकर चले गए। 

पुलिस के मुताबिक, विजय मिश्र पर तीन करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में 23 मई को अतरसुइया थाने में लकड़ी व्यवसायी सईद अहमद ने एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोप है कि उधारी के सवा लाख रुपये मांगने पर विजय ने उसे धमकी देते हुए रंगदारी मांगी थी। विजय पर विभिन्न जिलों में कुल सात मुकदमे दर्ज हैं।

UP Crime News: Know why Atiq's lawyer Vijay Mishra was arrested by STF and police

अतीक के दूसरे वकील खान शौलत हनीफ ने पुलिस कस्टडी के दौरान आरोप लगाया था कि उमेश पाल के कचहरी से निकलने के दौरान विजय मिश्र ने अशरफ और असद को अपने फोन से इंटरनेट कॉल के जरिये सूचना दी थी। बताते हैं कि इसके बाद ही 24 फरवरी को अतीक-अशरफ के गुर्गो ने उसका पीछा किया और घर के बाहर उमेश पाल और उसके दो गनर को गोलियों से भून डाला था। 

अतीक से रहा बेहद करीबी नाता - विजय मिश्र अतीक के भाई अशरफ के मुकदमे देखते था। कुछ मामलों में वह अतीक के भी कानूनी सलाहकार रहे, मुकदमे लड़े। विजय मिश्र को अतीक का बेहद करीबी माना जाता रहा है।

UP Crime News: Know why Atiq's lawyer Vijay Mishra was arrested by STF and police

चर्चा यह तक थी कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद साबरमती जेल में बंद अतीक का जो ऑडियो वायरल हुआ था, उसमें बात विजय मिश्र से ही हो रही थी। इसमें दावा किया गया था कि उमेश पाल हत्याकांड अभी नहीं कराना चाहिए था, क्योंकि उस वक्त विधानसभा का सत्र चल रहा था।

बताते चले कि माफिया अतीक अहमद और उसके परिवार के अन्य सदस्यों का केस लड़ने वाले अधिवक्ता विजय मिश्र को शनिवार रात 10 बजे प्रयागराज और लखनऊ पुलिस ने राजधानी में उठा लिया ।अधिवक्ता विजय मिश्र को लखनऊ के विभूति खंड में होटल हयात रीजेंसी के पास से दोस्तों के साथ कोल्ड ड्रिंक पीने के दौरान उठाया गया तीन गाड़ियों से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने अधिवक्ता से बात की और उन्हें गाड़ी में बैठा कर अपने साथ ले गई ।

UP Crime News: Know why Atiq's lawyer Vijay Mishra was arrested by STF and police

उनके जूनियर अधिवक्ता हिमांशु पांडेय और उनके करीबी दोस्तों का कहना कि विजय मिश्र को पुलिस अपने साथ ले गई पुलिस ने इस बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। बता दें कि विजय मिश्रा माफिया अतीक अहमद और असरफ के अलावा अतीक के बेटे अली समेत परिवार के कई सदस्यों का केस लड़ रहे हैं।

UP Crime News: Know why Atiq's lawyer Vijay Mishra was arrested by STF and police

करीब 2 महीना पहले अधिवक्ता विजय मिश्र का एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें उन पर प्लाईवुड के एक कारोबारी को धमकाने का आरोप लगा था इस मामले में पुलिस ने विजय मिश्र के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज की थी।

UP Crime News: Know why Atiq's lawyer Vijay Mishra was arrested by STF and police

जिसके बाद वकीलों ने जबरजस्त विरोध जताया, विजय मिश्र को इस तरह उठाने से सभी वकीलों में गुस्सा है देर रात तक वकीलों की बैठक हुई।हालांकि आला अफसर इस गिरफ्तारी को लेकर कुछ बोल नहीं रहे है