UP Government: क्या यूपी में अब नहीं बनेगी योगी सरकार ? बीजेपी विधायक के दावे से उबाल

 
UP Government
Whatsapp Channel Join Now
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की बदलापुर विधानसभा सीट से विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात के अनुसार 2027 में यूपी से बीजेपी विदा हो जाएगी।

UP Government: यूपी में लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। अभी तक भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व इसकी समीक्षा कर रहा है। इसी बीच यूपी के जौनपुर की बदलापुर सीट से बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने नया बयान जारी कर सियासी गलियारे में भूचाल ला दिया है।

भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा के बयान से यूपी सरकार में हड़कंप मच गया है। भाजपा विधायक ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर दावा किया है कि 2027 में भाजपा की सरकार बनती नहीं दिख रही।

UP Government

 दरअसल, भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा लोकसभा 2024 के नतीजे आने पर यूपी की हालत से काफी आहत हैं। हाल ही में उन्होंने वोटर लिस्ट में भाजपा वोटरों का नाम कटने की शिकायत की थी। कहा था कि नाम कटने के कारण पिछले चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा था।

अब उन्होंने ये दावा करके सबको हैरत में डाल दिया है कि 2027 में यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा हार रही है। इस बार यूपी में भाजपा की सरकार नहीं बनने वाली। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

UP Government

जौनपुर जिले की बदलापुर सीट से बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्रा के दावे से विपक्षी पार्टियों को बड़ा मुद्दा मिल गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि अगर शीर्ष नेतृत्व ने समय रहते उचित कदम नहीं उठाए तो हार निश्चित है।

भाजपा के ही विधायक का भाजपा की हार का दावा करने की बात सामने आते ही राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट तेज हो गई है। कहा जा रहा है कि बीजेपी विधायक ने बैठे-बिठाए विपक्ष को एक मुद्दा दे दिया है। वहीं इस मुद्दे को लपकने में विपक्षी दल भी देर नहीं करेंगे।

UP Government

UP Government