UP News: पौने दो घंटे तक फंसी रही सांसे, लिफ्ट में फंसे रहे 12 छात्र, दमकलकर्मियों ने ऐसे बचाया

 
UP News: 12 students trapped in the lift were trapped for two and a half hours, firefighters saved like this
Whatsapp Channel Join Now
लखनऊ के हजरतगंज में न्यू जनपथ की चौथी मंजिल पर स्थित कैरियर लौंचर कोचिंग की लिफ्ट में पौने दो घंटे तक 12 छात्र फंसे रहे। कोचिंग प्रशासन 40 मिनट तक मामले को दबाए रहा।  फिर डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस के अनुसार लिफ्ट में क्षमता से ज्यादा छात्र चढ़ गए थे।

UP News: लखनऊ के हजरतगंज में न्यू जनपथ की चौथी मंजिल पर स्थित कैरियर लॉन्चर कोचिंग की लिफ्ट में सोमवार शाम 12 बच्चे पौने दो घंटे तक फंसे रहे। कोचिंग प्रशासन 40 मिनट तक इन्हें निकालने का प्रयास करता रहा। जब इसमें सफलता नहीं मिली तब पुलिस और दमकल को सूचना दी गई।

UP News: 12 students trapped in the lift were trapped for two and a half hours, firefighters saved like this

इसके एक घंटे बाद सभी को सकुशल निकाला जा सका। पुलिस के मुताबिक क्षमता से अधिक लोग चढ़ने से लिफ्ट अटक गई थी। जानकारी के अनुसार कोचिंग में शाम साढ़े चार बजे वाले बैच के बच्चे साढे़ छह बजे क्लास से निकले। इनमें से 12 विद्यार्थी लिफ्ट में चढ़े, जो दूसरी मंजिल पर जाकर रुक गई। छात्र-छात्राओं में चीख-पुकार मचने लगी। 

इनमें से एक ने कोचिंग प्रशासन को कॉल किया। कोचिंग के लोग पहुंचे और लिफ्ट टेक्निशन को बुलाया। हालांकि, 40 मिनट बाद भी लिफ्ट का दरवाजा नहीं खोला जा सका। 7 बजकर 10 मिटन पर डायल 112 पर सूचना दी गई। पुलिस पहुंची तो लिफ्ट टेक्निशियन ने 10 मिनट में दरवाजा खुलवाने की बात कही, पर ऐसा नहीं कर सके। 

UP News: 12 students trapped in the lift were trapped for two and a half hours, firefighters saved like this

इस पर नरही चौकी इंचार्ज ने दमकल को सूचना दिया। दमकलकर्मियों ने दूसरी मंजिल से लिप्ट का दरवाजा खोला और लॉक तोड़कर धीरे-धीरे लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर पर ले गए। एक घंटे बाद सभी को निकालकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

लिफ्ट रुकते ही बंद हो गई लाइट - लिफ्ट में फंसने वालों में यश त्रिपाठी, अश्वनी जोशी, आरती जोशी, कंचन बिष्ट, नैतिक टंडन, पुष्कर द्विवेदी, फजल, उत्कर्ष पाल, अजहर मिर्जा, निशांत तिवारी, नितिन गौतम और आशीष कुमार थे।

UP News: 12 students trapped in the lift were trapped for two and a half hours, firefighters saved like this

इनमें से एक छात्र ने बताया कि लिफ्ट के रुकते ही लाइट बंद हो गई। 15 मिनट बाद लाइट आई और पंखा चला तो कुछ राहत मिली। एक विद्यार्थी ने कहा, अब दुबारा लिफ्ट में चढ़ने से पहले 100 बार सोचूंगा। कुछ देर और होती तो काफी मुश्किल हो जाती।

UP News: 12 students trapped in the lift were trapped for two and a half hours, firefighters saved like this

क्षमता से ज्यादा लिफ्ट में चले गए थे छात्र - डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि लिफ्ट की क्षमता सात से आठ लोगों की है, जबकि 12 लोग चढ़ गए थे। लिफ्ट ओवरलोड होने से रास्ते में अटक गई। हालांकि, किसी भी छात्र को कोई दिक्कत नहीं हुई। बच्चों को डीसीपी की तरफ से चॉकलेट भी दी गई।

UP News: 12 students trapped in the lift were trapped for two and a half hours, firefighters saved like this

जनपथ मार्केट में चक्कर काटती रही पुलिस - पुलिस व दमकलकर्मी जनपथ मार्केट को घटनास्थल समझ वहां पहुंच गए। तब पता चला कि घटना अशोक मार्ग स्थित न्यू जनपथ मार्केट में हुई है। इसके बाद पुलिस और दमकल की टीमें वहां पहुंची।