UP News: कच्छा-बनियान गिरोह के 6 महिलाओ सहित 13 बदमाश गिरफ्तार, लाखों के गहने और नकदी बरामद

सुनियोजित तरीके से चोरी को अंजाम देने वाले कच्छा-बनियान गिरोह के 13 बदमाशों को गाजीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इनमें छह महिलाएं भी हैं।इनके पास से करीब 8 लाख रुपये की कीमत के गहने करीब एक लाख नकद और तमंचा पुलिस ने बरामद किया। 
 
UP News: 13 miscreants including 6 women of Kachcha-Baniyan gang arrested, jewelry and cash worth lakhs recovered
Whatsapp Channel Join Now

UP News: 13 miscreants including 6 women of Kachcha-Baniyan gang arrested, jewelry and cash worth lakhs recovered

UP News: यूपी के गाजीपुर जिले में पुलिस ने कच्छा-बनियान गिरोह के 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें छह महिलाएं शामिल हैं। आरोपियों के पास से चोरी के आठ लाख के आभूषण और 99,730 रुपये की बरामदगी हुई है। तमंचा, कारतूस भी बरामद हुए।

UP News: 13 miscreants including 6 women of Kachcha-Baniyan gang arrested, jewelry and cash worth lakhs recovered

गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह ने बुधवार को बताया कि पकड़े गए कच्छा-बनियान गिरोह के सदस्य जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। दुल्लहपुर और सैदपुर सहित विभिन्न इलाकों में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही थीं। कच्छा-बनियान गिरोह के सक्रिय होने की जानकारी पर पुलिस टीम सतर्क थी।

UP News: 13 miscreants including 6 women of Kachcha-Baniyan gang arrested, jewelry and cash worth lakhs recovered

सूचना पर टीम ने दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के बहलोलपुर जुझारपुर बार्डर से गिरोह के 13 शातिरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी के आठ लाख के आभूषण और 99,730 रुपये बरामद हुए। तमंचा और कारतूस के अलावा चाकू और चोरी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण के साथ दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए।

UP News: 13 miscreants including 6 women of Kachcha-Baniyan gang arrested, jewelry and cash worth lakhs recovered

गिरोह में कई जिले के बदमाश - पकड़े गए आरोपियों में बिहार के आरा जनपद के बिहियां थाना क्षेत्र के त्रिपुुरा कॉलोनी निवासी रविंद्र खरवार, गूंगा, उपेंद्र खरवार, धरहरा गांव निवासी ममिता खरवार, संगीता, करिश्मा निवासी त्रिपुरा कालोनी, सुनीता निवासी धरहरा, पूजा देवी निवासी धरहरा, लालपंखी निवासी त्रिपुरा कॉलोनी और मुकेश वर्मा निवासी गोला बाजार जनपद मऊ हैं।

UP News: 13 miscreants including 6 women of Kachcha-Baniyan gang arrested, jewelry and cash worth lakhs recovered

UP News: 13 miscreants including 6 women of Kachcha-Baniyan gang arrested, jewelry and cash worth lakhs recovered