UP News: आखिर प्रिया ने किसके मोबाइल से की थी चैट?, इंस्टाग्राम पर मिला छात्रा का अकाउंट
UP News: लखनऊ के एसआर स्कूल में हुई छात्रा प्रिया राठौर की मौत के मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब सामने आया है कि हॉस्टल में रहने के दौरान (एक-दो दिन) इंस्टाग्राम पर चैट की थी। चैट में तो कोई ऐसी बात नहीं है, जिससे वारदात के खुलासे में मदद मिल सके, लेकिन सवाल ये है कि जब प्रिया के पास मोबाइल नहीं था तो उसने किसका मोबाइल इस्तेमाल किया।
कहीं उसी शख्स से वारदात के तार तो जुड़े नहीं हैं? पुलिस ने चैट कब्जे में लेकर इस बिंदु पर तहकीकात शुरू की है। जालौन निवासी जसराम राठौर की 13 वर्षीय बेटी प्रिया राठौर एसआर स्कूल से आठवीं कक्षा की पढ़ाई कर रही थी। वह स्कूल के हॉस्टल में रहती थी।
20 जनवरी की रात हॉस्टल में प्रिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिजनों ने अज्ञात पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने क्राइम सीन भी दोहरा चुकी है। एक-दो दिन में टीम अपनी रिपोर्ट पुलिस को सौंपेगी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रिया का इंस्टाग्राम पर अकाउंट था। इसके जरिये वह दोस्तों से कभी-कभार बात करती रहती थी। अब ये अकाउंट परिजन हैंडल कर रहे हैं। उन्होंने उस चैट को पुलिस को सौंपा है। पता चला कि जिन तारीखों में वह हॉस्टल में थी, उस दौरान की कुछ चैट हैं।
परिजन सवाल खड़े कर रहे हैं कि जब प्रिया के पास मोबाइल था ही नहीं तो फिर इंस्टाग्राम कैसे चलाया। आशंका है कि किसी दूसरे शख्स का मोबाइल प्रिया ने इस्तेमाल किया। उस पर परिजनों को संदेह है। परिजनों का कहना है कि आशंका है कि उसके जरिये कुछ न कुछ सुराग मिल सकता है। पुलिस अब इस पहलू पर अपने स्तर से तफ्तीश कर रही है।
जसराम का कहना है कि वह बेटी को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि अब तक पुलिस की जांच बहुत धीमे चल रही है। अगर सामान्य लोगों से मामला संबंधित होता तो अब तक कार्रवाई हो चुकी होती। मामला बड़े लोगों से जुड़ा हुआ है, शायद इसलिए पुलिस भी सुस्त है। अब पुलिस हवाला दे रही है कि फॉरेंसिक व मेडिकोलीगल की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई आगे बढ़ सकेगी। जसराम ने आशंका जताई कि पुलिस पर किसी तरह का दबाव तो नहीं है।
मामले में अब स्कूल प्रशासन जवाब देने से कतरा रहा है। वार्डन, वाइस प्रिंसिपल और स्कूल के प्रवक्ता किसी सवाल का जवाब देने के लिए तैयार नहीं है। वह एक-दूसरे से जवाब लेने की बात कहकर मामला टाल रहे हैं। शायद इसलिए क्योंकि अब तक लगातार कई लोगों के बयान बदलते रहे हैं। इसलिए अब वह खामोश हो गए हैं।