UP News: आखिर प्रिया ने किसके मोबाइल से की थी चैट?, इंस्टाग्राम पर मिला छात्रा का अकाउंट

 
UP News: After all, with whose mobile did Priya chat?, student's account found on Instagram
Whatsapp Channel Join Now
20 जनवरी की रात हॉस्टल में प्रिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिजनों ने अज्ञात पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।

UP News: लखनऊ के एसआर स्कूल में हुई छात्रा प्रिया राठौर की मौत के मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब सामने आया है कि हॉस्टल में रहने के दौरान (एक-दो दिन) इंस्टाग्राम पर चैट की थी। चैट में तो कोई ऐसी बात नहीं है, जिससे वारदात के खुलासे में मदद मिल सके, लेकिन सवाल ये है कि जब प्रिया के पास मोबाइल नहीं था तो उसने किसका मोबाइल इस्तेमाल किया। 

UP News: After all, with whose mobile did Priya chat?, student's account found on Instagram



कहीं उसी शख्स से वारदात के तार तो जुड़े नहीं हैं? पुलिस ने चैट कब्जे में लेकर इस बिंदु पर तहकीकात शुरू की है। जालौन निवासी जसराम राठौर की 13 वर्षीय बेटी प्रिया राठौर एसआर स्कूल से आठवीं कक्षा की पढ़ाई कर रही थी। वह स्कूल के हॉस्टल में रहती थी। 

UP News: After all, with whose mobile did Priya chat?, student's account found on Instagram



20 जनवरी की रात हॉस्टल में प्रिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिजनों ने अज्ञात पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने क्राइम सीन भी दोहरा चुकी है। एक-दो दिन में टीम अपनी रिपोर्ट पुलिस को सौंपेगी।

UP News: After all, with whose mobile did Priya chat?, student's account found on Instagram



पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रिया का इंस्टाग्राम पर अकाउंट था। इसके जरिये वह दोस्तों से कभी-कभार बात करती रहती थी। अब ये अकाउंट परिजन हैंडल कर रहे हैं। उन्होंने उस चैट को पुलिस को सौंपा है। पता चला कि जिन तारीखों में वह हॉस्टल में थी, उस दौरान की कुछ चैट हैं।

UP News: After all, with whose mobile did Priya chat?, student's account found on Instagram

परिजन सवाल खड़े कर रहे हैं कि जब प्रिया के पास मोबाइल था ही नहीं तो फिर इंस्टाग्राम कैसे चलाया। आशंका है कि किसी दूसरे शख्स का मोबाइल प्रिया ने इस्तेमाल किया। उस पर परिजनों को संदेह है। परिजनों का कहना है कि आशंका है कि उसके जरिये कुछ न कुछ सुराग मिल सकता है। पुलिस अब इस पहलू पर अपने स्तर से तफ्तीश कर रही है।

UP News: After all, with whose mobile did Priya chat?, student's account found on Instagram

जसराम का कहना है कि वह बेटी को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि अब तक पुलिस की जांच बहुत धीमे चल रही है। अगर सामान्य लोगों से मामला संबंधित होता तो अब तक कार्रवाई हो चुकी होती। मामला बड़े लोगों से जुड़ा हुआ है, शायद इसलिए पुलिस भी सुस्त है। अब पुलिस हवाला दे रही है कि फॉरेंसिक व मेडिकोलीगल की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई आगे बढ़ सकेगी। जसराम ने आशंका जताई कि पुलिस पर किसी तरह का दबाव तो नहीं है।

UP News: After all, with whose mobile did Priya chat?, student's account found on Instagram

मामले में अब स्कूल प्रशासन जवाब देने से कतरा रहा है। वार्डन, वाइस प्रिंसिपल और स्कूल के प्रवक्ता किसी सवाल का जवाब देने के लिए तैयार नहीं है। वह एक-दूसरे से जवाब लेने की बात कहकर मामला टाल रहे हैं। शायद इसलिए क्योंकि अब तक लगातार कई लोगों के बयान बदलते रहे हैं। इसलिए अब वह खामोश हो गए हैं।