UP News: माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता का एक और VIDEO आया सामने, पुलिस कर रही है तलाश

 
UP News: Another video surfaced of Mafia Atiq's wife Shaista, police is searching
Whatsapp Channel Join Now
शाइस्ता और पुलिस के बीच जारी इस चूहे बिल्ली के खेल में एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें शाइस्ता बिना बुर्के के नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो उमेश पाल हत्याकांड से पहले का है।

UP News: माफिया अतीक अहमद की पत्नी उत्तर प्रदेश पुलिस की एक अबूझ पहेली बन चुकी है। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम लाव लश्कर के साथ पहुंचती है लेकिन पता चलता है कि माफिया की बेगम यहां से निकल चुकी हैं, फिर नई लोकेशन... वहीं पुलिस की भागदौड़ और अंत में नतीजा शून्य का शून्य।

UP News: Another video surfaced of Mafia Atiq's wife Shaista, police is searching

शाइस्ता और पुलिस के बीच जारी इस चूहे बिल्ली के खेल में एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें शाइस्ता बिना बुर्के के नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो उमेश पाल हत्याकांड से पहले का है।

UP News: Another video surfaced of Mafia Atiq's wife Shaista, police is searching

इस वीडियो में शाइस्ता परवीन बिना बुर्के के है, वह शादी समारोह में खाना खाते नजर आ रही है। शाइस्ता परवीन के इससे पहले जो भी वीडियो सामने आए हैं उनमें वह बुर्का पहने है। किसी भी वीडियो में उसका चेहरा नजर नहीं आया। यह पहला वीडियो है जिसमें शाइस्ता का चेहरा साफ तौर पर नजर आ रहा है।

UP News: Another video surfaced of Mafia Atiq's wife Shaista, police is searching

प्राप्त जानकारी के अनुसार माफिया की पत्नी एक करीबी रिश्तेदार की शादी में शामिल हुई थी। किसी और विवाह समारोह की एक फोटो भी सामने आई है। इस तस्वीर में शाइस्ता दुल्हनों के बगल में फूलों की माला पहन कर बैठी है।

UP News: Another video surfaced of Mafia Atiq's wife Shaista, police is searching

अतीक की बेगम शाइस्ता परवीन पर हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप लगा। 13 अप्रैल को यूपी एसटीएफ ने असद और शूटर गुलाम को झांसी में मार गिराया। अगले दो दिन बाद 15 अप्रैल को प्रयागराज में कॉल्विन अस्पताल के पास तीन शूटरों ने पुलिस की कस्टडी में रहे माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी।

UP News: Another video surfaced of Mafia Atiq's wife Shaista, police is searching

माफिया अतीक अहमद 100 से अधिक मुकदमों में आरोपी था। जबकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाइस्ता पर 4 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता ने साजिश रची थी और असद व गुलाम को जिले से बाहर भागने में मदद की थी।