UP News: पिता चलाते हैं पान की दुकान, बेटी ने किया PCS-J की परीक्षा में टॉप
Kanpur News: बुधवार को UPPCS-J के परीक्षा परिणाम घोषित हो गए। इस परीक्षा में 302 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है, जिसमें 165 लड़किया शामिल हैं। बेटियों ने लगभग 55 प्रतिशत पदों पर अपना कब्जा जमाया है। वहीं कानपुर की निशी गुप्ता ने टॉप किया है।
कहते हैं शिक्षा किसी की मोहताज नहीं होती है। इस कहावत को चरितार्थ करती हैं कानपुर की निशी गुप्ता। निशी ने PCS-J की परिक्षा में टॉप किया है। आपको बता दें कि निशी के पिता कानपुर में पान की दुकान चलाते हैं। निशी की कहानी प्रेरणा लेने लायक है।
दरअसल निशी यूपीपीसीएस से पहले राजस्थान और मध्य प्रदेश PCS की परीक्षा दे चुकी हैं। यहां सिर्फ एक-एक नंबर से उनका सिलेक्शन नहीं हो पाया था। लेकिन इस बार यूपीपीसीएस की परिक्षा में उन्होंने टॉप कर डाला। निशी के पिता पान का व्यापार जरुर करते हैं, लेकिन उनके बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल हैं। निशी की बड़ी बहन और उसका भाई दोनों ही आईआईटी से इंजीनियरिंग कर रहे हैं।
बचपन से मेधावी रही हैं निशी - निशी बचपन से ही पढ़ाई में तेज रही हैं और अव्वल आती रही हैं। दसवीं में 77 फीसदी नंबरो के साथ परीक्षा पास की थी। इंटर में 92 प्रतिशत अंको के साथ निशी ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया। इसके बाद उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एलएलबी की और 2020 में एलएलएम की पढ़ाई शुरू की।
निशी को जज ही बनना था - निशी की सफलता के बाद निरंकार गुप्ता के घर पर बधाई देने वालों का ताता लगा है। सिलेक्शन के बाद निशि का कहना है कि पहले ही उन्होंने मन बना लिया था कि वह एक दिन जज जरूर बनेंगी। उन्हें जज बनकर समाज के परेशान लोगों को न्याय देकर न्यायपालिका का मान बढ़ाना हैं।