UP News: पिता चलाते हैं पान की दुकान, बेटी ने किया PCS-J की परीक्षा में टॉप

 
UP News: Father runs paan shop, daughter topped in PCS-J exam
Whatsapp Channel Join Now
UPPCS-J में कानपुर की निशी ने टॉप किया है। निशी के पिता की पान की दुकान है। निशी की कहानी सभी के लिए प्रेरणादायक है। आइये जानते हैं निशी क्यों बनना चाहती थी जज।

Kanpur News: बुधवार को UPPCS-J के परीक्षा परिणाम घोषित हो गए। इस परीक्षा में 302 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है, जिसमें 165 लड़किया शामिल हैं। बेटियों ने लगभग 55 प्रतिशत पदों पर अपना कब्जा जमाया है। वहीं कानपुर की निशी गुप्ता ने टॉप किया है।

UP News: Father runs paan shop, daughter topped in PCS-J exam

कहते हैं शिक्षा किसी की मोहताज नहीं होती है। इस कहावत को चरितार्थ करती हैं कानपुर की निशी गुप्ता। निशी ने PCS-J की परिक्षा में टॉप किया है। आपको बता दें कि निशी के पिता कानपुर में पान की दुकान चलाते हैं। निशी की कहानी प्रेरणा लेने लायक है।

UP News: Father runs paan shop, daughter topped in PCS-J exam

दरअसल निशी यूपीपीसीएस से पहले राजस्थान और मध्य प्रदेश PCS की परीक्षा दे चुकी हैं। यहां सिर्फ एक-एक नंबर से उनका सिलेक्शन नहीं हो पाया था। लेकिन इस बार यूपीपीसीएस की परिक्षा में उन्होंने टॉप कर डाला। निशी के पिता पान का व्यापार जरुर करते हैं, लेकिन उनके बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल हैं। निशी की बड़ी बहन और उसका भाई दोनों ही आईआईटी से इंजीनियरिंग कर रहे हैं।

UP News: Father runs paan shop, daughter topped in PCS-J exam

बचपन से मेधावी रही हैं निशी - निशी बचपन से ही पढ़ाई में तेज रही हैं और अव्वल आती रही हैं। दसवीं में 77 फीसदी नंबरो के साथ परीक्षा पास की थी। इंटर में 92 प्रतिशत अंको के साथ निशी ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया। इसके बाद उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एलएलबी की और 2020 में एलएलएम की पढ़ाई शुरू की।

UP News: Father runs paan shop, daughter topped in PCS-J exam

निशी को जज ही बनना था - निशी की सफलता के बाद निरंकार गुप्ता के घर पर बधाई देने वालों का ताता लगा है। सिलेक्शन के बाद निशि का कहना है कि पहले ही उन्होंने मन बना लिया था कि वह एक दिन जज जरूर बनेंगी। उन्हें जज बनकर समाज के परेशान लोगों को न्याय देकर न्यायपालिका का मान बढ़ाना हैं।