UP News: ये भवन स्वामी की दबंगई है या वीडीए की मिलीभगत

 
UP News: Is this the bullying of the owner of the building or the connivance of the VDA
Whatsapp Channel Join Now
जहां वीडीए के द्वारा सीज किये गये निर्माणाधीन भवन का अण्डरग्राउण्ड सहित कराया जा रहा है अवैध तरीके से व्यवसायिक भवन का निर्माण, मामला चैक वार्ड के म.नं. सीके. 46/14 सराय हड़हा भीखाशाह गली में हो रहे अवैध निर्माण का जिसके भवन स्वामी है मंसूर अहमद पुत्र मंजूर अहमद।

UP News: वाराणसी जनपद में इन दिनों अवैध निर्माण का कार्य जोरों से चल रहा है। जहां वाराणसी की संकरी गलियों में भी भवन स्वामी व बिल्डरों के द्वारा अवैध तरीके से जान माल के साथ खिलवाड़ करने की गरज से अण्डर ग्राउण्ड सहित व्यवसायिक भवनों का निर्माण किया जा रहा है।

UP News: Is this the bullying of the owner of the building or the connivance of the VDA

ज्ञात हो कि इन्हीं अवैध निर्माणों के चलते वाराणसी जनपद में कई निर्दोष लोगों ने अपनी जान को भी गवां दिया है, मगर इन सब के बावजूद सम्बन्धित थाने की पुलिस और वाराणसी का विकास प्राधिकरण इस पर कोई कार्यवाही करने से अपना पल्ला झाड़ते हुये नजर आती है।

UP News: Is this the bullying of the owner of the building or the connivance of the VDA

आपको बताते चले कि जनपद के चौक थाना क्षेत्र के सराय हड़हा भीखाशाह गली में भी इन दिनों दबंग भवन स्वामी की दबगंई का नजारा देखने को मिल सकता है। जिसके सम्बन्ध में भवन स्वामी के खिलाफ वीडीए के जेई आर. के. सिंह व जोनल अधिकारी के द्वारा दिनांक 17/1/2023 को उ. प्र. नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 27, 28 व 28(2) के तहत नोटिस जारी कर उक्त निर्माण को सीज की कार्यवाही की गयी थी।

जहां पूर्व में वाराणसी विकास प्राधिकरण के द्वारा उक्त भवन को सील कर भवन स्वामी को नोटिस जारी किया गया था, परन्तु यहां तो उल्टा ही नजारा देखने को मिल रहा है।

UP News: Is this the bullying of the owner of the building or the connivance of the VDA

जबकि दिनांक 26/12/2022 को उक्त अवैध भवन निर्माण के सम्बन्ध में बीएम ब्रेकिंग न्यूज ने प्रमुखता से समाचार को प्रसारित किया था, जिसका संज्ञान लेते हुये वाराणसी विकास प्राधिकरण के द्वारा उक्त अवैध निर्माण को सील कर भवन स्वामी को नोटिस जारी किया गया था, परन्तु अब ऐसा प्रतीत होता है कि वीडीए द्वारा की गयी उक्त कार्यवाही क्या सिर्फ एक कागजी कोरम भर ही थी, या वास्तव में वीडीए ने इस निर्माण कार्य पर कार्यवाही की थी।

UP News: Is this the bullying of the owner of the building or the connivance of the VDA

यदि वास्तव में वीडीए ने इस निर्माण कार्य पर कार्यवाही किया था तो फिर किस सक्षम अधिकारी के आदेश पर संकरी गली में अण्डर ग्राउण्ड सहित पांच मंजिला भवन का निर्माण कराया जा रहा है, या फिर अपने निजी लाभ के चलते वीडीए के क्षेत्रीय अधिकारी हो रहे इस अवैध निर्माण पर अपनी आंखों पर पट्टी बांधे हुये है या फिर किसी बड़ी घटना या जानमाल के नुकसान होने का इन्तजार कर रहे है। फिलहाल तफ्तीश जारी है।