UP News: जानिये बांग्लादेशियों का गोरखपुर कनेक्शन

चंदौली जनपद के मुगलसराय में वर्षो से निवास कर रहे बंग्लादेशी परिवार पर कार्रवाई करने से आखिर क्यों कतरा रहा है प्रशासन, शासन की ओर से दिये गये दिशा निर्देशो का भी गोरखपुर में हो रहा खुला उल्लंघन

 
UP News: Know the Gorakhpur connection of Bangladeshis
Whatsapp Channel Join Now

विनय यादव


UP News: चंदौली। देश में पूर्व में कई ऐसे आतंकी घटनायें घटित हो चुकी है, जिसे सोचने मात्र से ही दिल दहल उठता है और इन आतंकी घटनाओं में ना जाने कितने लोग अपनी जान भी गवां चुके है। इन सबके बीच जहां प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के द्वारा अपराध व अपराधियों पर लगाम कसने के लिये जीरो टालरेन्स की बात कही जाती है, और बुल्डोजर की कार्यवाही की जा रही है तो वहीं उन्हीं के मातहत कुछ मामलों में लापरवाही भी बरतते नजर आ रहे है।

UP News: Know the Gorakhpur connection of Bangladeshis

ऐसा ही एक वाक्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से सटे जनपद चंदौली के मुगलसराय में देखने को मिल रहा है। बताते चले कि हमने पिछले अंक में आपको बताया था कि सूत्रों के अनुसार मुगलसराय थाना क्षेत्र के नईबस्ती महमूदपुर इलाके में विगत कई वर्षो से बंग्लादेशी घुसपैठीये अपने परिवार के साथ निवास कर रहे है।

UP News: Know the Gorakhpur connection of Bangladeshis

वहीं बताया जाता है कि इन बंग्लादेशी परिवार के लोगों ने अपने एक पुत्री का विवाह भी पाकिस्तान में कर रखा है, जहां पर पाकिस्तान से संदिग्ध लोगों का आना जाना भी इनके यहां लगा रहता है। जिससे पाकिस्तान के आईएसआई से भी इन लोगों के सम्बन्ध होने की बात बतायी जा रही है।

UP News: Know the Gorakhpur connection of Bangladeshis

वहीं इन सबके सम्बन्ध में बताया जाता है कि इसी क्षेत्र के कुछ लोगों के द्वारा इनके बंग्लादेशी होने व पाकिस्तान के आईएसआई से सम्बन्ध होने की शिकायत भी जनपद के उच्चाधिकारियों से की गयी, जिसकी जांच पुलिस विभाग और अन्य जांच एजेंसियों से करायी जा रही है, परन्तु यहां एक बात यह भी सोचनीय है कि बताया जाता है कि लगभग एक या डेढ़ साल से इन घुसपैठियों की जांच पुलिस और जांच एजेंसियों के द्वारा की जा रही है, परन्तु अभी तक कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लायी जा सकी।

UP News: Know the Gorakhpur connection of Bangladeshis

वहीं दूसरी ओर सूत्र बताते है कि इसी परिवार का एक सदस्य प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र गोरखपुर में निवास कर रहा है, और गोरखुपर के बख्शीपुर थाना कोतवाली अन्तर्गत एमजीएस टेलीकाॅम अथोराइज्ड सर्विस सेन्टर नामक फर्म का संचालक है, और जिसके द्वारा गोरखपुर के तमाम पुलिस बूथ और पुलिस चैकियों के माध्यम से अपने फर्म का प्रचार प्रसार करता है, साथ ही अपने चार पहिया वाहन पर पुलिस का मोनोग्राम लगाकर चलता है और साधारण लोगों पर अपना रौब दिखाता है।

UP News: Know the Gorakhpur connection of Bangladeshis

सबसे बड़ी बात तो यह है कि गोरखपुर प्रशासन इस पर कोई कार्यवाही नहीं करती, जबकि ये सर्विस सेन्टर संचालक न तो खुद पुलिस विभाग में है और ना ही इनके परिवार का कोई सदस्य ही पुलिस विभाग से ताल्लुक रखता है। जबकि माननीय न्यायालय सहित शासन की ओर से भी दिशा निर्देश दिये गये है कि कोई भी व्यक्ति चाहे वो विभागीय हो या आम नागरिक अपने वाहनों पर पुलिस आदि लिखकर नहीं चल सकता।

UP News: Know the Gorakhpur connection of Bangladeshis

बताते चले कि वाराणसी के वर्तमान अपर पुलिस आयुक्त व चंदौली जनपद के पूर्व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के द्वारा इसी जनपद चंदौली में अवैध तरीके से निवास कर रहे बांग्लादेशियों पर कार्यवाही करते हुये कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था और साथ ही हाईस्कूल के फर्जी प्रमाण पत्र, अंक पत्र व मतदाता पहचान पत्र को भी बरामद करने का कार्य किया गया था, परन्तु अब ऐसा प्रतीत होता है कि चंदौली प्रशासन को सूचना मिलने के बाद सिर्फ जांच प्रक्रिया की ही कार्यवाही की जा रही है, और मूल कार्यवाही के नाम पर सब कुछ शून्य के बराबर नजर आ रहा है। फिलहाल तफ्तीश जारी है।

UP News: Know the Gorakhpur connection of Bangladeshis

UP News: Know the Gorakhpur connection of Bangladeshis