UP News: श्री कृष्णा की भक्ति में लीन हुई शबनम, कान्हा के प्यार में बदला नाम

 
UP News: Shabnam engrossed in the devotion of Shri Krishna, changed her name to Kanha's love
Whatsapp Channel Join Now
भगवान श्री कृष्णा कन्हैया अपने प्यारे भक्तों को वृंदावन तक बुलाते है। कहा जाता है कि जिन भक्तों पर राधा रानी की खास कृपा होती है वो ही भक्त सिर्फ वृंदावन और ब्रज की पावन भूमि पर जा पाते है। हर व्यक्ति को कान्हा और बरसाने वाली राधा रानी की भक्ति में लीन रहने वाले भक्तों को आशीर्वाद मिलता है।

UP News: इन दिनों मशहूर सिंगर बी प्राक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो कहते हुए दिखते हैं कि जो भी वृंदावन और ब्रज की पावन भूमि पर आ जाता है, वो पागल हो जाता है। सोशल मीडिया पर वायर एक वीडियो में बी प्राक कहते हुए दिख रहे हैं कि वृंदावन जाओ तो सोच समझकर जाना क्योंकि जो वहां से लौट कर आता है।

UP News: Shabnam engrossed in the devotion of Shri Krishna, changed her name to Kanha's love

वो बदला बदला सा हो जाता है। बांके बिहारी अपने दर पर आने वाले भक्त को अपना बना लेते है। चाहे व्यक्ति किसी भी उम्र, धर्म का हो लेकिन एक बार अगर कृष्ण की भक्ति में लीन हो गया तो फिर कृष्ण भक्ति में ही रम जाता है।

UP News: Shabnam engrossed in the devotion of Shri Krishna, changed her name to Kanha's love

सिंगर बी प्राक की इस बात को बिलकुल सच साबित करते हुए ताजा उदाहरण एक भक्त के रूप में देखने को मिला है जिसने अपना घर परिवार, धर्म सब छोड़ कर कान्हा का दामन थाम लिया है और वृंदावन में आ गई है।

UP News: Shabnam engrossed in the devotion of Shri Krishna, changed her name to Kanha's love

बता दें कि कृष्णा प्रेम में रमी ये महिला मूल रूप से उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद के जिगर कॉलोनी की रहने वाली है, जिसका नाम शबमन है। उनके पिता इकराम हुसैन बर्तन और पीतल की मूर्तियों का काम करते है। ऐसे में भगवान की मूर्तियों को देखकर शबनम को हमेशा से खुशी मिलती थी। इसी बीच कृष्णा के प्रति उसका प्रेम जागा और ये प्रेम ही उसे ब्रज की पावन भूमि तक खींच लाया।

UP News: Shabnam engrossed in the devotion of Shri Krishna, changed her name to Kanha's love

जानकारी के मुताबिक चार महीने पहले ही वो हाथ में छोटे से लड्डू गोपाल को लेकर वृंदावन चली आई। यहां गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर ही गोपाल आश्रम में शबनम ने अपना घर बना बसा लिया है। अब यहीं रहकर शबनम अपना जीवन कृष्णा की भक्ति में लीन रहकर व्यतीत करना चाहती है। 

UP News: Shabnam engrossed in the devotion of Shri Krishna, changed her name to Kanha's love

जानकारी के मुताबिक शबनम की शादी वर्ष 2000 में हुई थी। दिल्ली के शाहदरा के एक युवक से उसका निकाह हुआ था मगर 2005 में दोनो का तलाक हो गया। तलाक के बाद शबनम अपने पिता के घर लौटी। उसके परिवार में चार भाई बहन है। तलाक के बाद उसने प्राइवेट कंपनी में बाउंसर की नौकरी भी की।

UP News: Shabnam engrossed in the devotion of Shri Krishna, changed her name to Kanha's love

इसी बीच उसका लगाव श्री कृष्ण की भक्ति से होने लगा। परिवार की मनाही के कारण उसने परिवार को छोड़ा और कृष्ण भक्ति में खुद को रमा लिया है। शबनम ने अपने लड्डू गोपाल को लिया और वो वृंदावन में ही आकर बस गई है। अब जीवन भर उसका यहीं रहने का विचार है।