UP News: सब जूनियर गर्ल्स अंतरमंडलीय फुटबाल चैंपियनशिप 2022-23 बरेली में 11 से
UP News: वाराणसी। वाराणसी डिस्ट्रिक्ट फुटबाल एसोसिएशन वाराणसी के अवैतनिक महासचिव मोहम्मद शाहिद ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि बरेली में 11 मार्च से 18 मार्च 2023 तक उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ एवं खेल निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सब जूनियर गर्ल्स अंर्तमंडलीय चैंपियनशिप 2022-23 के लिए वाराणसी मंडल टीम का ट्रायल चयन 3 व 4 मार्च 2023 को बीएचयू में होगा।
जिसमें 1 जनवरी 2008 एवं 31 दिसंबर 2009 के मध्य जन्म तिथि वाली महिला खिलाड़ी इस ट्रायल में भाग लेगी ट्रायल के समय जन्म से 1 साल के अंदर नगर निगम द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र, दो नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड खिलाड़ियों को साथ लाना अनिवार्य होगा।
ट्रायल चयन के लिए खिलाड़ी चितहर प्रसाद, इरशाद अहमद कोच (सिगरा स्टेडियम), भैरव दत्त एवं राना अनवर, कृष्ण कुमार शर्मा उर्फ लालू से संपर्क कर सकते है।