UP News: महिला को जबरन किया KISS करना पड़ा भारी, युवक का होंठ काटकर कर दिया अलग

UP News: दौराला थाना क्षेत्र में खेत पर काम कर रही महिला से पहले तो युवक ने छेड़छाड़ की, फिर बुरी नियत से उसे पकड़ लिया। इसके बाद जबरदस्ती उसके होंठ पर चुंबन किया। इस पर महिला ने उसका नीचे का होंठ काटकर अलग कर दिया। सूचना पर महिला के स्वजन पहुंच गए और आरोपित की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया।
महिला की तहरीर पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दौराला पुलिस के मुताबिक, शनिवार शाम चार बजे एक गांव निवासी महिला लावड़-दौराला मार्ग स्थित खेत में काम कर रही थी। तभी इंचौली थाना क्षेत्र के अंदावली गांव निवासी मोहित वहां से पैदल जा रहा था।
खेत में महिला को अकेला देखकर युवक उसके पास पहुंचा। महिला से कुछ देर बातचीत करने के बाद छेड़छाड़ शुरू कर दी। इसके बाद उसने महिला को पकड़ लिया और होंठ पर चुंबन करने लगा। गुस्साई महिला ने मोहित का होंठ दांतों से काटकर अलग कर दिया।
महिला ने फोन कर स्वजन को बुला लिया। युवक ने गलती स्वीकार की और कान पकड़कर माफी मांगने लगा। पुलिस ने मौके से कटा होंठ भी बरामद कर लिया। घायल युवक का अस्पताल में चल रह है। चिकित्सकों ने सर्जरी कर होंठ के कटे टुकड़े को जोड़ दिया है।
नोएडा के कोचिंग सेंटर में भीषण आग लगी, कोई हताहत नहीं
नोएडा। फेज-वन थाना क्षेत्र के सेक्टर चार स्थित एक कोचिंग सेंटर में रविवार शाम भीषण आग लग गई। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग के अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग में फंसे कुछ लोगों को दमकल कर्मियों ने सकुशल बाहर निकाल लिया। मुख्य दमकल अधिकारी (सीएफओ) प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि रविवार शाम करीब सात बजे सेक्टर चार स्थित एक कोचिंग सेंटर में आग लग गई।
चौबे ने बताया कि कोचिंग सेंटर चार मंजिला है और आग इसके भूतल पर लगी। लकड़ी के फर्नीचर में आग तेजी से फैल गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना की सूचना पाकर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची।
सीएफओ ने बताया कि करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि रविवार को कोचिंग सेंटर में छुट्टी होने के कारण वहां बच्चे पढ़ने के लिए नहीं आए थे। अधिकारी ने बताया कि कोचिंग सेंटर के प्रथम तल पर तीन लोग काम कर रहे थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। उन्होंने आशंका जताई कि आग संभवत: शॉर्ट सर्किट के चलते लगी।