UP News: निखत के फोन में मिले तीन विदेशी नंबर, खंगाल रहे डाटा, जांच एजेंसी ने नकारा

 
UP News: Three foreign numbers found in Nikhat's phone, data being probed, investigation agency denied
Whatsapp Channel Join Now
निखत बानो की रिमांड के दूसरे दिन जांच एजेंसियां जेल से भगाने की साजिश की जानकारी में उलझी रहीं। वहीं, आईफोन से तीन विदेशी नंबर मिलने की चर्चा को जांच एजेंसी ने नकारा है।

UP News:  चित्रकूट जिला जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी से नियमों के विपरीत मिलने आने वाली पत्नी निखत बानो व उसके चालक नियाज से लगातार दूसरे दिन पूछताछ जारी रही। तीन चरणों में हुई पूछताछ के दौरान तीन अलग अलग टीमों ने पूछताछ की।


सभी टीमों ने यह जानने का प्रयास किया कि आखिर जेल से भगाने की साजिश किस तरह की थी। चर्चा रही कि निखत के मोबाइल से मिले सउदी अरब के तीन नंबर को लेकर जांच एजेंसियां सतर्क रहीं। विदेशों से विधायक व उसकी पत्नी के संपर्क को खंगाला गया।

UP News: Three foreign numbers found in Nikhat's phone, data being probed, investigation agency denied


अदालत से रिमांड मिलने के बाद दूसरे दिन शनिवार को चित्रकूट जिला पुलिस टीम ने पुलिस लाइन स्थित गेस्ट हाउस में विधायक की पत्नी निखत बानो से सुबह दस बजे से पूछताछ शुरु की। दोपहर तक निखत व उसके चालक नियाज से अलग अलग कमरे में जानकारी ली गई।

आईफोन से मिले हैं तीन अरब देशों के नंबर

UP News: Three foreign numbers found in Nikhat's phone, data being probed, investigation agency denied


इसके बाद शाम को दोनों को एक कमरे में बैठाकर उनके बयानों को प्रमाणित कराया गया। जानकारी के अनुसार निखत के आईफोन से तीन मोबाइल नंबर सउदी अरब देशों के मिले हैं। इस नंबर से निखत व अब्बास ने कितनी बार और क्या बातचीत की है। इसका डाटा एकत्र किया जा रहा है।

निखत बोली- हमारे रिश्तेदार इन देशों मेें रहते हैं

UP News: Three foreign numbers found in Nikhat's phone, data being probed, investigation agency denied


माना गया है कि जेल में मिलने के दौरान निखत ने विधायक की इन नंबरों पर शायद बातचीत कराई हो। गौरतलब है कि उसके पास से 10 फरवरी को सउदी अरब की कुछ मुद्राएं भी बरामद हुई थीं। इससे लेकर जांच एजेंसी चौकन्नी रही। इसके जवाब में निखत ने बताया कि उनके परिवार के रिश्तेदार इन देशों में रहते हैं।

नियाज के मोबाइल की नहीं हुई बरामदगी

UP News: Three foreign numbers found in Nikhat's phone, data being probed, investigation agency denied


उनसे हालचाल लेने जैसी बात होती है। जेल से अब्बास की बात कराने की जांच की जा रही है। हालांकि जांच एजेंसी से जुड़े अधिकारियों की मानें तो विदेशी नंबर आदि जैसा मामला नहीं है, लेकिन सभी बिंदुओं पर गहन पूछताछ जारी है। जांच एजेंसी ने नियाज के मोबाइल की बरामदगी तो अभी नहीं की है।

सर्विलांस से खंगाला जा रहा है नंबर

UP News: Three foreign numbers found in Nikhat's phone, data being probed, investigation agency denied


लेकिन उसके बताए मोबाइल नंबर का डाटा सर्विलांस से खंगाला जा रहा है। सूत्रों की मानें तो इसमें स्थानीय व बाहरी लोगों के संपर्क करने और बाजार में खरीदारी करने की विशेष जानकारी मिली है। इसी आधार पर जांच टीम ने मददगारों की सूची बनाई है।

तीन चरणों में चली आठ घंटे पूछताछ

UP News: Three foreign numbers found in Nikhat's phone, data being probed, investigation agency denied


शाम को दोनों को एक ही कमरे में बैठाकर दी गई जानकारी का मिलान कराया गया। कई सवालों के जवाब में दोनों के अलग अलग जवाब होने पर स्पष्टीकरण लिया गया। तीन चरणों में चली 8 घंटे की पूछताछ के दौरान कई बार दोनों ने जांच एजेंसी का सहयोग नहीं किया। इसे लेकर उलझन बनी रही।

पूछताछ की हुई रिकाॅर्डिंग

UP News: Three foreign numbers found in Nikhat's phone, data being probed, investigation agency denied


दोनों से पूछताछ के बाद जांच एजेंसी टीम ने पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग कर इसकी लिखित फाइल भी बनाई है। पूरी संभावना है कि शनिवार की रात को पुलिस दोनों को स्थानीय कुछ स्थानों पर ले जाकर दिए गए बयान की पुष्टि कराएगी। नियाज के मोबाइल की बरामदगी के लिए कपसेठी से लेकर पुरानी बाजार व जेल परिसर के आस पास कुछ स्थानों पर उसे लेकर जाएगी।

जांच शुरू होते ही टूट चुके थे निखत और नियाज

UP News: Three foreign numbers found in Nikhat's phone, data being probed, investigation agency denied


जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह से जैसे ही पूछताछ का दौर शुरु हुआ, तो निखत व नियाज पूरी तरह टूट चुके थे। ज्यादातर सवालों का सीधा जवाब दिया। विशेष सवालों पर दोनों ने सहयोग नहीं किया। जांच एजेंसी को गुमराह करने का प्रयास किया। तीसरे दौर की पूछताछ शुरु हुई, तो निखत ने तबियत खराब होने की बात कही।