UP Nikay Chunav: मेट्रो पर सवार हो Akhilesh ने किया चुनाव प्रचार किया योगी को चैलेंज, कहा - बड़े बहादुर बनते हैं CM तो...

 
UP Nikay Chunav: Riding on the metro, Akhilesh did the election campaign, challenged Yogi, said - CM becomes very brave then...
Whatsapp Channel Join Now
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- लखनऊ में सपा ने जितना मेट्रो का काम किया उसके बाद उतने पर हीं काम रूका हुआ है।

UP Nikay Chunav: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी निकाय चुनाव को लेकर लखनऊ में मेट्रो का सफर करके चुनाव प्रचार की शुरुआत की। इस दौरान अखिलेश यादव गोमती रिवर फ्रंट पहुंचे।

UP Nikay Chunav: Riding on the metro, Akhilesh did the election campaign, challenged Yogi, said - CM becomes very brave then...

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने राजधानी में उनकी सरकार के दौरान किये गए कामों को (मेट्रो, रिवर फ्रंट और इकाना स्टेडियम) गिनाते हुए निकाय चुनाव में सपा उम्मीदवारों के पक्ष में वोट डालने की अपील की। वहीं अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादियों ने लखनऊ में मेट्रो बनाई है। इसलिए उस मेट्रो को उतना ही ठीक किया जितना समाजवादी सरकार में काम हुआ। उसके आगे इस सरकार ने काम रोक दिया है।

UP Nikay Chunav: Riding on the metro, Akhilesh did the election campaign, challenged Yogi, said - CM becomes very brave then...

'दुश्मनी के चलते नहीं बढ़ाया मेट्रो का काम' - अखिलेश ने कहा कि आज अगर पूरे शहर में मेट्रो चल रही होती तो ना केवल साफ-सुथरा सेफ पब्लिक ट्रांसपोर्ट जनता को मिलता बल्कि सड़कों पर लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिलती।

इस सरकार ने उतना ही दुश्मनी का व्यवहार किया और मेट्रो का काम आगे नहीं बढ़ाया। उन्होंने कहा लखनऊ मेट्रो पहली मेट्रो होगी जो समय पर पूरी हुई और कही भी कॉस्ट नहीं बढ़ानी पड़ी। सपा ने साफ-सुथरा स्वच्छ पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम दिया है।

UP Nikay Chunav: Riding on the metro, Akhilesh did the election campaign, challenged Yogi, said - CM becomes very brave then...

'बड़े बहादुर बनते हैं...योगी को दी चुनौती' - वहीं जेपीएनआईसी की ओर इशारा करते हुए अखिलेश ने कहा कि यह जो ऊंची बिल्डिंग पानी के जहाज जैसी दिखाई दे रही है। इसके ऊपर जो गोल गोल दिखाई दे रहा है यह हेलीपैड है। हमारे मुख्यमंत्री बहादुर बनते हैं, लेकिन इस हेलीपैड पर नहीं उतर पाए।

UP Nikay Chunav: Riding on the metro, Akhilesh did the election campaign, challenged Yogi, said - CM becomes very brave then...

क्योंकि ऊंची बिल्डिंग के हेलीपैड पर उतरने से उनको डर लगता है। अखिलेश ने बताया कि इस JPNIC का भी काम रोक दिया है। अखिलेश ने कहा कि अगर जीपीएनआईसी को बेचा जाएगा। तो इसे के हेलीपैड पर जाकर समाजवादी लोग इसका विरोध करेंगे।

UP Nikay Chunav: Riding on the metro, Akhilesh did the election campaign, challenged Yogi, said - CM becomes very brave then...

गोमती रिवर फ्रंट देश का सबसे बेहतरीन रिवर फ्रंट-अखिलेश- अखिलेश यादव ने कहा कि ये रिवर फ्रंट लखनऊ के लिये सबसे बेहतरीन जगह होती। क्योंकि यह रिवर फ्रंट पुराने और नए लखनऊ को जोड़ता है। यह देश का सबसे बेहतरीन रिवर फ्रंट है। इस रिवर फ्रंट के आगे देश का कोई भी रिवर फ्रंट मुकाबला नहीं कर सकता है।

UP Nikay Chunav: Riding on the metro, Akhilesh did the election campaign, challenged Yogi, said - CM becomes very brave then...

उन्होंने कहा केवल 900 मीटर और रिवर फ्रंट का काम हो जाता तो यह गोमती साफ सुथरी बह रही होती। लेकिन इस सरकार को जनता की सुविधाएं एकदम पसंद नहीं है। अखिलेश ने कहा अगर कोई अच्छा काम है उसको अगर खराब कराना चाहते हो भारतीय जनता पार्टी उस काम को खराब कर देगी।

'कुकरैल का नाला देखिए, यह बीजेपी के लोगों का विकास है' - वहीं रिवर फ्रंट पर से ही कुकरैल के नाले की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह कुकरैल का नाला देखिए, यह बीजेपी के लोगों का विकास है। यह नाला बीजेपी का विकास है यह शहर की गंदगी, खुले नाले बह रहे है इससे जो हमारा विकास था उसे भी खराब कर दिया है।

UP Nikay Chunav: Riding on the metro, Akhilesh did the election campaign, challenged Yogi, said - CM becomes very brave then...

कोरोना के समय में सरकार ने यहां पर टीनशेड लगा दी थी, जिससे लोग देख ना पाए कि कितने लोगों की जान जा रही है और कितने लोगों का दाहसंस्कार हो रहा है। सरकार ने फ्री लकड़ी का दावा किया था, लेकिन दे नहीं पाए थे। रिवर फ्रंट और मेट्रो लखनऊ के विकास को और आगे लेकर जाते।

बीजेपी ने केवल कूड़ा, गंदगी और नाला दिया है- अखिलेश -  अखिलेश ने कहा आज लखनऊ में आईपीएल का मैच भी चल रहा है, जिसे दुनिया देख रही है। दुनिया को इकाना स्टेडियम में मैच देखने को मिल रहा है। यह भी समाजवादियों की देन है। हमने तीन काम ही गिनाए है हमारी लखनऊ व प्रदेश के लोगों से अपील है कि समाजवादियों की मदद करे, और बीजेपी को हटाये।

UP Nikay Chunav: Riding on the metro, Akhilesh did the election campaign, challenged Yogi, said - CM becomes very brave then...

बीजेपी ने केवल कूड़ा, गंदगी और नाला दिया है बीजेपी ने हमारी नदियों को गंदा कर दिया है शहरों की सड़कों पर जाम लगा दिया है। पूरी ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त है। शहरों में सांड घूम रहे है। इधर तो कुछ किया है इसलिए नहीं दिख रहे लेकिन गोरखपुर में सांड देखे हैं।

जिस सड़क से गया उस सड़क पर सांड दिखाई दिए। इन्होंने पूरी ट्रैफिक व्यवस्था को सांड के हवाले कर दिया है। इसलिए सरकार के खिलाफ मतदान करे और साइकिल चुनाव चिन्ह पर वोट दबाकर सपा के लोगों की मदद करें।