UP PCS: यूपी-पीसीएस का आया परिणाम, टॉप-10 में आगरा की विद्या सिकरवार बनीं टॉपर

 
UP PCS: UP-PCS result came, Agra's Vidya Sikarwar became topper in top-10
Whatsapp Channel Join Now
टॉप-10 में आगरा की दो बेटियों ने जगह बनाई है। वहीं शीर्ष स्थान पर आगरा की विद्या सिकरवार हैं। वहीं 9वें स्थान पर एश्वर्या दुबे ने जगह बनाई है। 

UP PCS: यूपीपीएससी की पीसीएस मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। टॉप-10 में आगरा की दो बेटियों ने जगह बनाई है। वहीं शीर्ष स्थान पर आगरा की विद्या सिकरवार हैं। वहीं 9वें स्थान पर एश्वर्या दुबे ने जगह बनाई है। 

UP PCS: UP-PCS result came, Agra's Vidya Sikarwar became topper in top-10

यूपीपीएससी की पीसीएस मुख्य परीक्षा में कुल 5311 उम्मीदवार शामिल हुए थे। जिनमें से 1070 उम्मीदवारों ने यूपीपीएससी पीसीएस मेन्स परीक्षा पास की थी और वे साक्षात्कार के दौर में शामिल हुए थे। 

UP PCS: UP-PCS result came, Agra's Vidya Sikarwar became topper in top-10

विद्या सिकरवार आगरा की एत्मादपुर तहसील के गांव रामी गढ़ी की रहने वाली हैं। उनके चयन की खबर मिलने के बाद परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर है।

UP PCS: UP-PCS result came, Agra's Vidya Sikarwar became topper in top-10

ज्ञात हो कि लंबे इंंतजार के बाद आज देर शाम आखिरकार पीसीएस फाइनल एग्‍जाम का रिजल्‍ट जारी हो गया। रिजल्‍ट जारी होने के बाद अभ्‍यर्थीयों में बैचेने बढ़ गई।

UP PCS: UP-PCS result came, Agra's Vidya Sikarwar became topper in top-10

उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जो लिस्‍ट जारी की है। उसके अनुसार पूरे प्रदेश में प्र‍िया सिकरवार ने टॉप किया है। प्र‍िया आगरा की रहने वाली हैं। प्र‍िया को डिप्‍टी कलेक्‍टर का पद मिला है। 

UP PCS: UP-PCS result came, Agra's Vidya Sikarwar became topper in top-10

वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ से दूसरी टॉपर का नाम सामने आया है। लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर लखनऊ की प्रतीक्षा पांडे हैं। यूपी लोक सेवा आयोग ने जो लिस्‍ट जारी की है।

उसमें लड़कियों का ही दबदबा रहा है। टॉप 10 में लड़कियां छाई रहीं। टॉप 10 में 8 लड़कियां हैं तो वहीं केवल 2 लड़के टॉप 10 में जगह बना पाए हैं।