UP Police Exam 2024: नोडल अधिकारियों के नेतृत्व में आरक्षी भर्ती परीक्षा जनपद में सकुशल सम्पन्न
UP Police Exam 2024: वाराणसी। उत्तर प्रदेश में आरक्षी नागरिक पुलिस के दो पदों पर सीधी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा दिनांक 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त 2024 को सकुशल सम्पन्न करायी गयी। जहां वाराणसी में कुल 80 परीक्षा केन्द्रों पर 5 दिवसीय परीक्षा दो पालियों में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदो पर सीधी भर्ती 2023 की लिखित पुनपरीक्षा आयोजित की गयी।
जिसमें प्रत्येक पाली में 33984 अभ्यर्थी द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली सायं 3 बजे से 5 बजे तक निर्धारित किया गया था। जिसमें परीक्षा प्रारम्भ होने से दो घण्टे पूर्व अभ्यर्थियों को प्रवेश प्रारम्भ कराया गया।
उक्त परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु भर्ती बोर्ड द्वारा निर्धारित मानके के अनुरूप कुल 7 पुलिस उपाधीक्षक तथा कुल 979 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी परीक्षा केन्द्रों पर लगायी गयी थी तथा 160 आरक्षियों की ड्यूटी बतौर हमराह सेक्टर मजिस्ट्रेट लगायी गयी थी एवं पर्याप्त पुलिस बल को रिजर्व रूप में रखा गया था।
इसी क्रम में परीक्षा सकुशल आयोजन हेतु रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टाप तथा परीक्षा केन्द्रों तक जाने वाले मार्गो पर अतिरिक्त पुलिस बल नियुक्त किया गया तथा डायल 112 के वाहनों के साथ-साथ एण्टी रोमियों स्क्वाड को निरन्तर शहर में भ्रमण करने, अराजक तत्वों पर निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के आस पास कलस्टर के रूप में एम्बुलेन्स की समुचित व्यवस्था भी की गयी थी। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर भर्ती बोर्ड द्वारा निर्धारित मानके के अनुसार कुल 435 एचएचएमडी परीक्षा केन्द्रों को आवंटित की गयी थी। जिनका संचालन प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों द्वारा किया गया।
इसी क्रम में परीक्षा केन्द्रों पर नजर रखने हेतु ड्रोन कैमरों का भी प्रयोग किया गया। उक्त परीक्षा की सुचिता एवं सकुशल आयोजन हेतु राजप़ित्रत पुलिस अधिकारी, कर्मचारी को नामित करते हुये 9 उड़न दस्ता टीम का गठन किया गया तथा 472 बायोमैट्रिक मशीनरी व परीक्षा कक्ष में 1592 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा की सुचिता को भंग करने एवं पहचान छुपाकर या प्रतिरूपण कर परीक्षा देते समय पकड़े जाने पर थाना लंका पर दो एवं भेलूपुर वाराणसी पर एक व कुल तीन अभियोग पांच अभियुक्तों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही वाराणसी पुलिस द्वारा की जा रही है।
पुलिस आयुक्त वाराणसी के कुशल निर्देशन में एवं अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था तथा पुलिस उपायुक्त नोडल भर्ती परीक्षा व मुख्यालय एवं ममता रानी चौधरी व सहायक नोडल अधिकारी व अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध कमिश्नरेट वाराणसी के नेतृत्व में पांच दिवसीय आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती पुनर्परीक्षा 2023 कमिश्नरेट वाराणसी के कुल 80 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में आयोजित की गयी जिसमें कुल 2,33,083 अभ्यर्थी पुलिस भर्ती परीक्षा में सम्मिलित हुये तथा 106757 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। उक्त जानकारी अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध के सोशल मीडिया सेल के द्वारा दी गयी।