UP Politics: कांशीराम के जन्मदिन पर चुनावी हुंकार, मायावती ने कहा - विरोधियों को देना होगा करारा जवाब

 
UP Politics: Election roar on Kanshi Ram's birthday, Mayawati said - Opponents will have to give a befitting reply
Whatsapp Channel Join Now
मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, ‘‘वंचित और शोषित ‘बहुजन समाज’ को राजनीतिक ताकत बनाकर परम पूज्य बाबासाहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के स्वाभिमान आंदोलन को शक्ति और गति देने वाले कांशीराम जी को आज जन्मदिन पर अपार श्रद्धा-सुमन।’’

 UP Politics: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को पार्टी संस्थापक कांशीराम के जन्मदिन पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की और चुनावी सफलता और सत्ता की मास्टर चाबी हासिल कर विरोधियों को करारा जवाब देने का आह्वान किया।

UP Politics: Election roar on Kanshi Ram's birthday, Mayawati said - Opponents will have to give a befitting reply

बसपा सुप्रीमो ने सुबह पार्टी कार्यालय में कांशीराम को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद आरोप लगाया कि कांशीराम और उनके अनुयायियों का अपमान किया गया। मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, ‘‘वंचित और शोषित ‘बहुजन समाज’ को राजनीतिक ताकत बनाकर परम पूज्य बाबासाहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के स्वाभिमान आंदोलन को शक्ति और गति देने वाले कांशीराम जी को आज जन्मदिन पर अपार श्रद्धा-सुमन।’’

UP Politics: Election roar on Kanshi Ram's birthday, Mayawati said - Opponents will have to give a befitting reply

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांशीराम ने बसपा के इसी आंदोलन को जमीनी मजबूती दी तथा इसकी बदौलत उत्तर प्रदेश में चार बार सर्वजन हिताय एवं सर्वजन सुखाय की सरकार बनी जिसके तहत करोड़ों लोगों को लाभ पहुंचाया गया जो देश में ‘सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति’ के अहम मामले में बेहतरीन एवं बेमिसाल है।

UP Politics: Election roar on Kanshi Ram's birthday, Mayawati said - Opponents will have to give a befitting reply

मायावती ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘लेकिन परमपूज्य डॉ. भीमराव आंबेडकर के कारवां को आगे बढ़ाने वाले बहुजन नायक श्री कांशीराम जी एवं उनके समाज/अनुयाइयों की उपेक्षा, तिरस्कार तथा षडयंत्र का क्रम विरोधियों द्वारा आज भी लगातार जारी है, जिसका उचित जवाब चुनावी सफलता व सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करके देते रहना जरूरी। 

कांशीराम जयंती पर मायावती को प्रधानमंत्री बनाने की हुंकार

UP Politics: Election roar on Kanshi Ram's birthday, Mayawati said - Opponents will have to give a befitting reply

ज्ञात हो कि बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की जयंती धूमधाम से मनी। मम्फोर्डगंज स्थित माथुर वैश्य भवन में बुधवार को आयोजित जयंती समारोह में बसपा सुप्रीमो मायावती को 2024 में प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया। मुख्य अतिथि अमरेंद्र बहादुर भारतीय ने कहा कि बसपा को कमजोर करने के लिए कई राजनीतिक पार्टियां संगठित हो गईं हैं। उन्हें परास्त करने के लिए बहुजन समाज के लोगों को संगठित होना होगा। 

UP Politics: Election roar on Kanshi Ram's birthday, Mayawati said - Opponents will have to give a befitting reply

अमरेंद्र ने कहा कि आरक्षण के साथ लगातार खिलवाड़ किया जा रहा है। पार्टी के मुख्य जोन इंचार्ज मिर्जापुर मंडल राजू गौतम ने कहा कि हमारी एकता ही हमें प्रदेश और देश की सत्ता दिलाएगी। निकाय चुनाव में उम्मीदवार कोई भी हो हम सभी को एकजुट होकर जिताने का सफल प्रयास करना होगा। 

UP Politics: Election roar on Kanshi Ram's birthday, Mayawati said - Opponents will have to give a befitting reply

इस दौरान जिलाध्यक्ष टीएन जैसल, सुशील गौतम, केएल गौतम, पूर्व राजबली जैसल मुरलीधर गौतम, सईद चौधरी, राजेश, अतुल कुमार, घनश्याम पटेल, लल्लन, बच्चन पाल आदि मौजूद रहे। प्रगतिशील समाज पार्टी की ओर से कांशीराम की जयंती सविता सदन राजापुर में मनाई गई। दिनेश गुप्ता, निष्ठा देव, राजकुमार कुशवाहा,महेंद्र पाल आदि मौजूद रहे।

जयंती समारोह के दौरान माफिया अतीक अहमद की पत्ती को बसपा से निष्कासित करने की चर्चा जोरों पर रही। कयास लगाया जा रहा था कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से शाइस्ता का नाम जिस तरह से चर्चा में आया है, उससे अनुमान लगाया जा रहा था कि समारोह में यह घोषणा हो सकती है। कई कार्यकर्ता भी इसी मुद्दे पर चर्चा करते रहे।