UP Rain Alert: फिर से लौटेगा मॉनसून, 4 दिनों तक होगी भारी बारिश, जानिये अपने जिले का हाल
UP RAIN ALERT: उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों में मॉनसून की रफ्तार धीमी पड़ी है। कम बारिश के साथ ही बढ़ती उमस ने लोगों को हैरान भी किया है। लोग मॉनसून के नए रंग का इंतजार कर रहे हैं। मौसम विभाग ने इसपर अपना नया अनुमान जारी किया है।
जिसके अनुसार भयंकर उमस से अब राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के लिए अगले चार दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज आंधी भी चल सकती है। माना जा रहा है कि मॉनसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ेगा।
तेज बारिश के साथ ही यूपी के कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है। लखनऊ मौसम विभाग ने आगे के मौसम को लेकर अनुमान जारी किया है। इसके अनुसार शनिवार के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।
धीमा पड़ा मॉनसून आज फिर से रफ्तार में लौट सकता है। तेज बारिश के साथ ही आंधी-तूफान भी सक्रिय होंगे। मौसम विभाग ने अपने अनुमान में बताया है कि इस पूरे सप्ताह बारिश हो सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकतर हिस्सों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आने वाले तीन दिन तक बारिश हो सकती है।
जिसमें पूर्वी यूपी के वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, मीर्जापुर, भदोही समेत कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिन यानी 16 जुलाई तक प्रदेश में मूसलाधार बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने प्रदेश के तमाम जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़ शामिल हैं। वहीं, सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर,
गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत में भी भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।