UP Rain: आज और कल इन जिलों में रौद्र रूप दिखाएगी बारिश, जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

 
UP Rain
Whatsapp Channel Join Now
उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज भारी बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

UP Rain: उत्तर प्रदेश में मानसून जाते-जाते पूरे फॉर्म में दिख रहा है। कई जगहों पर पिछले कुछ दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। शुक्रवार को अयोध्या लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश देखने को मिली। बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।

ऐसे में मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।  मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार 28 सितंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर और पूर्वी प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना है।

इस दौरान 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। शनिवार को कुशीनगर, महाराजगंज और उसके आसपास इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

जबकि देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, जालौन, हमीरपुर, झांसी और आसपास इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं।

इसके साथ ही बांदा, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, प्रतापगढ़, बस्ती, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर,  कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर,  संतकबीर नगर और वाराणसी में बादल गरजने  और बिजली गिरने के भी आसार जताए गए हैं।

UP Rain

UP Rain

UP Rain

UP Rain