UP weather update : पूर्वी यूपी के 23 जिलों में किया अलर्ट, आंधी पानी के साथ बिजली की चेतावनी

UP weather update : IMD ने कहीं कहीं ऑरेंज तो कहीं हेलो अलर्ट जारी किया है। पूर्वी यूपी के सिद्धार्थ नगर से मानसून की एंट्री के बाद रविवार को गोंडा, बहराइच, अयोध्या, सहित पूर्वी यूपी के कई जिलों में मानसून की बरसात होने से लोगों को जहां गर्मी से निजात मिली है। वही पारा 30 डिग्री के नीचे पहुंच गया है।

 
UP weather update: Alert done in 23 districts of eastern UP, warning of lightning with storm water
Whatsapp Channel Join Now

UP weather Update : गर्मी, लू और उमस झेल रहे यूपी के लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब पूरा प्रदेश बारिश की फुहारों से भीगने वाला है। मानसून की एंट्री पूरे प्रदेश में हो चुकी है। रविवार को गोंडा, बहराइच, अयोध्या सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के लगभग जिलों में बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान पारा 30 के नीचे पहुंच गया। मौसम विभाग ने कहीं ऑरेंज तो कहीं हेलो अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे में तूफानी हवाओं के साथ झमाझम बारिश और बिजली की चेतावनी जारी की गई है।

UP weather update: Alert done in 23 districts of eastern UP, warning of lightning with storm water

गोंडा में रविवार को बारिश होने से उमस भरी गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है। आसमान में आज काले बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। यूपी में सिद्धार्थनगर के रास्ते से मानसून ने एंट्री किया है। इसलिए पूर्वी यूपी में अगले 24 घंटे में झमाझम बारिश की संभावनाएं।

इस दौरान तापमान में 10 से 12 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। आईएमडी के मुताबिक गोंडा सहित यूपी के 10 जनपदों में अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जनपदों में यलो अलर्ट घोषित किया गया है। मौसम विभाग ने तूफानी हवाओं के साथ आकाशीय बिजली और भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

UP weather update: Alert done in 23 districts of eastern UP, warning of lightning with storm water

इस दौरान गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या, सुल्तानपुर, बस्ती, अमेठी और अंबेडकर नगर सहित 10 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और कुछ स्थानों पर बिजली की चेतावनी जारी की गई। ऐसे में लोगों को निर्देश दिए गए हैं। कि वह जर्जर मकान में ना रहे। इसके अलावा अन्य जिलों में अलर्ट घोषित किया गया है।

यहां पर तेज रफ्तार से तूफानी हवाएं चलेंगी। मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। गोंडा में बारिश होने से तापमान में 10 से 12 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। शाम के 8 बजे के आसपास तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा। आईएमडी ने रेड अलर्ट क्षेत्रों में लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। यूपी में मानसून के प्रवेश करने के साथ ही अब पूरे प्रदेश में बारिश का प्रभाव देखने को मिलेगा।

UP weather update: Alert done in 23 districts of eastern UP, warning of lightning with storm water

फिलहाल आज से पूर्वांचल में ज्यादा बारिश की संभावना है। क्योंकि मानसून इसी रास्ते से यूपी में दाखिल हुआ है। पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ छीटें पड़ सकते हैं। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक यूपी में मानसून की दस्तक के साथ ही अब ये धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में सक्रिय होगा। मानसून सिद्धार्थनगर यूपी में दाखिल हुआ है।

UP weather update: Alert done in 23 districts of eastern UP, warning of lightning with storm water

24 घंटे में तूफानी हवाओं के साथ भारी बारिश और बिजली की चेतावनी - गोंडा, अयोध्या, सुल्तानपुर, बस्ती, अमेठी, अंबेडकरनगर, जौनपुर, बनारस, संत कबीर नगर और आजमगढ़ तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में तूफानी हवाओं के साथ झमाझम बारिश और बिजली गिरने की संभावनाएं व्यक्त की गई है।

UP weather update: Alert done in 23 districts of eastern UP, warning of lightning with storm water

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट - जालौन, प्रयागराज, बांदा, मिर्जापुर, बलिया, गाजीपुर, झांसी, ललितपुर, फतेहपुर, तथा इससे जुड़े क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर तेज रफ्तार से हवाएं चलेगी। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

UP weather update: Alert done in 23 districts of eastern UP, warning of lightning with storm water

इन जिलों में येलो अलर्ट - लखीमपुर खीरी, उन्नाव, औरैया, कानपुर देहात, बहराइच, बाराबंकी, बलरामपुर, सीतापुर, श्रावस्ती, रायबरेली, प्रतापगढ़, तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में तापमान में गिरावट के साथ अगले 24 घंटे में झमाझम बारिश हो सकती है।