Uttar Pradesh: फ्लाईओवर से कैंटर के नीचे खाई में गिरने से तीन व्यक्तियों की मौत, दो घायल

 
Uttar Pradesh: Three killed, two injured after falling into a ditch under a canter from a flyover
Whatsapp Channel Join Now
सोमवार सुबह अलीगढ़ से मैनपुरी की ओर जा रहा कैंटर थाना पिलुआ क्षेत्र के ग्राम ततारपुर के पास अचानक अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे जा गिरा, जिससे कैंटर में सवार कुल पांच लोगों में से चार घायल हो गये और एक की मौके पर ही मौत हो गयी।

Uttar Pradesh: एटा। जिले के पिलुआ थाना क्षेत्र में सोमवार को तड़के करीब चार बजे एक आयशर कैंटर (ट्रक) फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ते हुए 20 फुट नीचे जा गिरा, जिससे तीन लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये।

पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह अलीगढ़ से मैनपुरी की ओर जा रहा कैंटर थाना पिलुआ क्षेत्र के ग्राम ततारपुर के पास अचानक अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे जा गिरा, जिससे कैंटर में सवार कुल पांच लोगों में से चार घायल हो गये और एक की मौके पर ही मौत हो गयी।

Uttar Pradesh: Three killed, two injured after falling into a ditch under a canter from a flyover

घटना के बाद आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए और उन्होंने सभी घायलों को बाहर निकलवाया तथा घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पाकर पिलुआ थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दिनेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य प्रारंभ कर सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज एटा पहुंचाया। दिनेश कुमार ने बताया हादसे में मैनपुरी जिले के कुरावली थाना क्षेत्र के महाजन टोला निवासी अनस खान (25) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इरफान (30) और अच्छे खां (35) की मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई।

Uttar Pradesh: Three killed, two injured after falling into a ditch under a canter from a flyover

कैंटर सवार 32 वर्षीय मोहम्मद सत्तार तथा शाहरुख (30) गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें मेडिकल कॉलेज एटा से उपचार के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। एसएचओ ने आशंका जतायी कि हादसा वाहन चलाते समय चालक को झपकी आने के कारण हुआ। घटना में मारे गए तथा घायल हुए सभी लोग मैनपुरी जिले के एक ही गांव के निवासी बताए गये हैं और इनमें चालक कौन था, यह पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Uttar Pradesh: Three killed, two injured after falling into a ditch under a canter from a flyover

West Bengal: दुर्गापुर में एक ही परिवार के चार लोग घर में मृत मिले

Uttar Pradesh: Three killed, two injured after falling into a ditch under a canter from a flyover

दुर्गापुर। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में रविवार सुबह 40 वर्षीय एक व्यक्ति अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ मृत पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पश्चिम बर्धमान जिले के दुर्गापुर थाना क्षेत्र के कुरीलियाडांगा स्थित एक घर में चारों शव मिले।

Uttar Pradesh: Three killed, two injured after falling into a ditch under a canter from a flyover

पुलिस के मुताबिक, व्यक्ति का शव छत से लटका हुआ था, जबकि उसकी 35 वर्षीय पत्नी और दो बच्चों के शव बिस्तर पर पड़े मिले। उन्होंने बताया कि कमरा अंदर से बंद था। पुलिस के मुताबिक, मृतक दंपति की बेटी दो साल की और बेटा 10 साल का था। वहीं, व्यक्ति के पड़ोसियों ने बताया कि संपत्ति विवाद को लेकर वह अपने रिश्तेदारों के दबाव में था।

Uttar Pradesh: Three killed, two injured after falling into a ditch under a canter from a flyover

पुलिस ने संदेह जताया है कि व्यक्ति ने आत्महत्या करने से पहले कथित तौर पर अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी। वहीं, स्थानीय लोगों ने आत्महत्या और हत्या जैसे चरम कदम उठाने के लिए मजबूर करने वाले लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से रोका।

हालांकि, पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने पर वे शांत हुए। पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।