Varanasi Accident News: घायलों से मिलने पहुंचे मुफ्ती ए शहर बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी

 
Varanasi Accident News
Whatsapp Channel Join Now

Varanasi Accident News

Varanasi Accident News: वाराणसी। जनपद में स्थित श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर काॅरीडोर के समीप सोमवार को भोर मे जर्जर भवन के गिरने से हादसे मे घायल लोगो से श्री शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय चिकित्सालय कबीरचौरा में मुफ्ती ए शहर बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी उन्हें देखने व उनका हाल जानने पहुंचे।

जहां उन्होने इमरजेंसी वार्ड मे भर्ती घायलो से एक एक कर मुलाकात किया और कुशलक्षेम जाना व सभी घायलो में फल का वितरण भी किया। साथ ही घायलो की देख रेख कर रहे चिकित्सको से कहा कि संकट की इस घड़ी मे समर्पण भावना के साथ मरीजो की सेवा करना ही सबसे बड़ी सेवा हैै।

उन्होने अस्पताल के शीर्ष अधिकारीयो से मुलाकात कर इस दुःख की घड़ी मे हर संभव मदद करने के लिए आश्वस्त किया। घायलो से मुलाकात के पश्चात शहर मुफ्ती ए बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने कहा कि काशी गंगा जमुनी तहजीब का शहर है इस हादसे से हम सभी दुखी है। मै सभी घायलो के प्रति अल्लाह से दुआ करता हूं कि सभी घायल जल्द स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे एवं काशी मे उन्नती, लोक कल्याण, खुशहाली अमन चैन बना रहे।

Varanasi Accident News

Varanasi Accident News

Varanasi Accident News

Varanasi Accident News