Varanasi News: पाॅक्सो एक्ट का वांछित अभियुक्त को लक्सा पुलिस ने किया गिरफ्तार

 
Varanasi News: Luxa police arrested wanted accused of POCSO Act
Whatsapp Channel Join Now

Varanasi News: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के कुशल निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक लक्सा बैजनाथ सिंह के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम एवं चोरी, वाहन चोरी व रंगदारी से

Varanasi News: Luxa police arrested wanted accused of POCSO Act

सम्बन्धित विवेचना के सफल अनावरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उपनिरीक्षक बाल मुकुन्द शुक्ल चेकिंग, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहन में गिरजाघर चैराहे पर मामूर थे कि मुखबीर की सूचना पर मुअसं. 49/2023 धारा 354 आईपीसी व 7/8 पाॅक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त कृष्णा कुमार अग्रवाल उर्फ गोलू निवासी विद्यापीठ गेट नं. 2 इंग्लिशिया लाइन जो सफेट टीशर्ट पहना हुआ मिसिर

Varanasi News: Luxa police arrested wanted accused of POCSO Act

पोखरा के पास नवनिर्मित मकान के सामने बैठा हुआ है जो कहीं भागने के फिराक में है। यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास कर उनि. बाल मुकुन्द शुक्ल ने फैण्टम 17 के कर्मचारियों कां. कृष्ण कुमार शुक्ल व पीआरडी मोहसिन अंसारी को रामापुरा तलब कर मुखबीर खास की सूचना से अवगत कराते हुये मिसिर पोखरा के पास नवनिर्मित मकान के पास पहुंचे कि सफेद टीशर्ट

Varanasi News: Luxa police arrested wanted accused of POCSO Act

में बैठा व्यक्ति हड़बड़ा गया तथा भागने का प्रयास किया, किन्तु उनि. बाल मुकुन्द शुक्ल की टीम द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया तथा हिरासत में ले लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम कृष्णा कुमार अग्रवाल उर्फ गोलू अग्रवाल पुत्र स्व. जमुनादास अग्रवाल निवासी विद्यापीठ रोड इंग्लिशिया लाईन ने बताया कि मेरे विरूद्ध माननीय उच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के दिये गये

Varanasi News: Luxa police arrested wanted accused of POCSO Act

आदेशो व निर्देशो का पालन करते हुये आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक बैजनाथ सिंह, उनि. बाल मुकुन्द शुक्ल, का. कृष्ण कुमार शुक्ल, पीआरडी मोहसिन अंसारी थाना लक्सा शामिल रहे।