Varanasi: 3 मार्च को न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे अधिवक्तागण

 
Varanasi
Whatsapp Channel Join Now

बराबंकी में अधिवक्ताओं पर दर्ज एफआईआर के विरोध में लिया गया निर्णय

वाराणसी। दी बनारस बार एसोसिएशन वाराणसी में दिनांक-01-3-2025 को विनोद शुक्ला पूर्व महामंत्री बनारस बार व प्रतीष राय, अनिल पाठक पूर्व महामंत्री सेन्ट्रल बार, के द्वारा इस आशय का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। जिसमें बाराबंकी में अधिवक्ताओं के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किये जाने से अधिवक्ताओं के अन्दर सरकार के प्रति रोष व्याप्त है।

इसके विरोध में अधिवक्ता एक दिवस न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। सतीश तिवारी अध्यक्ष द्वारा उपरोक्त प्रस्ताव पर आम सभा की आपात बैठक आहूत किया गया। आम सभा में अधिवक्ताओं ने बाराबंकी के घटना की निन्दा की तथा दर्ज हुये एफआईआर को स्पंज करने की मांग की गयी, तथा घटना के विरोध में दिनांक-03-03-2025 को सम्पूर्ण दिवस न्यायिक कार्य से विरत रहने की एक मत से मांग की गयी।

सभा में अध्यक्ष सतीश तिवारी ने व्यवस्था देते हुये आम सभा के मंशा के अनुरूप दिनांक-03-03-2025 को अधिवक्ता सम्पूर्ण दिवस न्यायिक कार्य से विरत रहने का घोषणा किया। तत्पश्चात प्रस्ताव की एक प्रति व निर्णय की प्रति एडाप्ट करने हेतु दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन बनारस वाराणसी को भेजा गया।

जिस पर अध्यक्ष मंगलेश दूबे ने भी उपरोक्त प्रस्ताव पर अपनी सहमति व स्वीकृति व्यक्त की है। जिसमें संयुक्त बार दिनांक-03-03-2025 को संयुक्त रूप से निर्णय लेती है कि आज दिनांक-03-03-2025 को अधिवक्ता सम्पूर्ण दिवस न्यायिक कार्य से विरत रहेगे।

जिसके सम्बन्ध में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के साथ ही उक्त निर्णय से समस्त अधिनस्थ न्यायिक अधिकारीगणों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारीगणों को भी सूचना प्रेषित किया गया।

Varanasi

Varanasi

Varanasi

Varanasi