Varanasi: एडीसीपी महिला अपराध ममता रानी के नेतृत्व में AHTU थाना को मिली सफलता

वाराणसी। पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध ममता रानी के कुशल नेतृत्व में 15 दिवस के अथक प्रयास से थाना AHTU वाराणसी पुलिस द्वारा नाबालिग पीड़िता बरामद करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि दि0-08.09.2022 को वादिनी द्वारा सूचना दिया गया कि उसकी नाबालिग पुत्री बिना बताये कही चली गयी तथा वापस नहीं आयी, जिसके सम्बन्ध में थाना भेलूपुर वाराणसी पर मुअस. 312/2022 धारा 363 भादंसं पंजीकृत हुआ।
दौरान विवेचना नाबालिक पीडिता का मोबाइल लगातार बन्द होने के कारण लगभग 02 साल तक उपरोक्त पीड़िता/अपहृता की कोई जानकारी न मिलने पर मुकदमा उपरोक्त की विवेचना थाना AHT वाराणसी को स्थानान्तरित कर दी गयी, तदुपरान्त विजय कुमार शुक्ल, प्रभारी निरीक्षक, थाना AHT वाराणसी व साइबर सेल के लगभग 15 दिवस के अथक प्रयास से काफी सूक्ष्म विश्लेषण के आधार पर पीडिता/अपहृता का लोकेशन दिल्ली में होना
प्रमाणित होने पर प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार शुक्ल व उनकी टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त समीर मलिक पुत्र मो0 इदरीस निवासी मकान नं0- E-119 BINDAPUR POKET- 4 थाना डाबरी जिला द्वारका West Delhi को गिरफ्तार कर उपरोक्त पीड़िता/अपहृता को बरामद कर दिनांक 06.03.2025 को समय करीब 14.50 बजे थाना भेलूपुर वाराणसी में दाखिल किया गया तथा मुकदमा में अपहृता के बरामदगी व अभियुक्त के गिरफ्तारी के आधार पर धारा 366/376(2)(N) व 5एल/6 पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
गिरफ़्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में विजय कुमार शुक्ल, प्रभारी निरीक्षक, थाना AHT/SJPU, उपनिरीक्षक बृजेश कुमार पाण्डेय, हेड कांस्टेबल सीमा गौतम, आरक्षी बैभव कुमार त्रिपाठी, आरक्षी मनोज कुमार चौहान, महिला आरक्षी प्रियंका कुशवाहा, के साथ ही साइबर सेल की टीम शामिल रही।
उक्त आशय की जानकारी अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध वाराणसी के कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।