Varanasi Crime: चोरी की 7 साईकिलों के साथ 1 गिरफ्तार
Varanasi Crime: पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा साईकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं चोरी गयी सम्पत्ति की बरामदगी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका शिवाकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में लंका पुलिस द्वारा लौटूबीर मन्दिर के पास सड़क के किनारे से 01 अभियुक्त दीपक सेठ निवासी- चन्दन आपार्टमेन्ट साकेत नगर लंका, वाराणसी उम्र 45 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। वहीं पकड़े गये अभियुक्त पर मुअसं. 031/2024 धारा 411, 414 थाना लंका, मुअसं. 094/2015 धारा 353, 427 व 2, 3 सार्वजनिक संपति नुकसान निवारण अधि0 थाना कोतवाली, मुअसं. 0332/2021 धारा 379, 411 थाना भेलूपुर, मुअसं. 102/2016 धारा 41, 411, 414 थाना रामनगर, मुअसं. 0104/2016 धारा 379, 411 थाना रामनगर, मुअसं. 0158/2016 धारा 3 (1) उ.प्र. गैगेस्टर एक्ट थाना रामनगर, मुअसं. 0160/2021 धारा 41, 411 थाना रामनगर, मुअसं. 0161/2021धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट थाना रामनगर, मुअसं. 0313/2016 धारा 379, 411, 414 थाना लंका, मुअसं. 0391/2016 धारा 379, 411, 414 थाना लंका, कमिश्नररेट वाराणसी दर्ज है।
अभियुक्त द्वारा उसके कब्जे से बरामद साईकिल के बारे में पूछने पर बताया कि ये साईकिल चोरी की हैं जिसे मै अपने आर्थिक लाभ हेतु चुरा कर औने पौने दाम मे बेचने का प्रयास कर रहा था कि आप लोग पकड़ लिये।
पुछने पर बताया कि साहब मै पिछले दिनो बीएचयू कैम्पस से भिन्न भिन्न स्थानो से साईकिलो को चुरा कर उसे बेचने हेतु पानी की टंकी के पास झाडी मे छिपाकर रखा हूँ। आप चले तो और 6 साइकिलो को बरामद करा सकता हूँ।
अभियुक्त द्वारा बताये गये स्थान पर हमराहीगण की सहायता से बरामदशुदा सइकिल व अभियुक्त को लेकर पानी की टंकी बीएचयू के पास पहुँचा। जहाँ अभियुक्त स्वयं झाडियो को इधर उधर हटाकर उसके द्वारा छिपाकर रखे हुये अन्य 6 साईकिलो को बरामद कराया गया।
मै इन्हे बेच देता हूँ जिससे मिलने वाले पैसों से अपना व अपने परिवार का गुजारा करता हूँ। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, उनि. शिवाकर मिश्रा, कां. अनिल कुमार, कां. सत्यदेव गौड, कां. आशीष कुमार तिवारी, कां. कमल सिंह यादव, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे।