Varanasi Crime: प्लाजा पर टैक्स को लेकर वाहन सवारों और कर्मियों में हुई मारपीट, 12 घायल

 
Varanasi Crime: Fight between vehicle riders and employees over tax at the plaza, 12 injured
Whatsapp Channel Join Now
मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के 12 लोगों को चोट लगी है। घटना के बाद दो घंटे तक वाहनों की कतार लग गई।

जाम को देख पुलिस ने एक घंटे तक बिना टोल दिए वाहनों काे पास कराया। दोनों पक्षों ने तहरीर दी है।

Varanasi Crime: वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के राजवारी टोल प्लाजा पर शनिवार शाम मार्कंडेय महादेव मंदिर से दर्शन कर लौट रहे दो वाहनों के टोल टैक्स को लेकर टोल कर्मियों व यात्रियों में मारपीट हो गई। तोड़फोड़ में केबिन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया।

डीसीपी वरुणा ने भी मौके पर पहुंचकर सीसी कैमरे को खंगाला। गाजीपुर के शादियाबाद लखनपुर निवासी रामाशीष राजभर परिवार के साथ दो वाहनों से मार्कंडेय महादेव मंदिर दर्शन करने आए थे। शाम को लौटते समय टोल प्लाजा पर कर्मियों से कहासुनी हो गई।

Varanasi Crime: Fight between vehicle riders and employees over tax at the plaza, 12 injured

गाड़ी रोक दी गई और कार सवार युवकों और टोल कर्मियों में नोकझोंक शुरू हो गई। देखते ही देखते मारपीट होने लगी। कार सवार महिलाएं चीखने चिल्लाने लगीं। मारपीट में रामाशीष (32), राहुल राजभर (28), राजू राजभर (25), कुसुम देवी (28), रीना (35), अरबिंद (18), चून्नू (15) घायल हो गए।

उधर, टोला प्लाजा कर्मियों में रजनीकांत यादव (25), विनय चौहान, सूरज वर्मा, अंकित सिंह, सूरज कुमार समेत अन्य को चोटें आई हैं। डीसीपी वरूणा, एसीपी सारनाथ, चौबेपुर, चोलापुर, सारनाथ थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर में उपचार कराया गया। टोल प्लाजा के प्रबंधक अनुराग चौहान ने बताया कि टोल टैक्स मांगने पर वाहन सवारों ने टोल कर्मियों पर हमला कर बॉक्स, केबिन क्षतिग्रस्त कर दिया। 

 कर्मचारियों से नकदी भी छीन ली। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Varanasi Crime: Fight between vehicle riders and employees over tax at the plaza, 12 injured

Varanasi Crime: Fight between vehicle riders and employees over tax at the plaza, 12 injured

Varanasi Crime: Fight between vehicle riders and employees over tax at the plaza, 12 injured

Varanasi Crime: Fight between vehicle riders and employees over tax at the plaza, 12 injured