Varanasi Crime: 15000 का ईनामिया शातिर अभियुक्त चढ़ा लंका पुलिस के हत्थे

 
Varanasi Crime
Whatsapp Channel Join Now
पकड़े गये अभियुक्त पर गैंगस्टर समेत दर्ज हैं कई मुकदमें

Varanasi Crime: वाराणसी। प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्रा के नेतृत्व में थाना लंका पुलिस बल द्वारा शान्ति व्यवस्था ड्यूटी, वाहन चेकिंग एवं वांछित, पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की तलाश के दौरान अभियुक्त रमाशंकर यादव पुत्र स्व0 बिरजू यादव उपरोक्त जजेज गेस्ट हाउस के सामने सड़क पर मुरारी चौक की ओर से पैदल आता हुआ दिखायी दिया, जिसकी पहचान सुनिश्चित करते हुए घेरघार कर पकड़ लिया गया।

पूछताछ करने पर अभियुक्त रमाशंकर यादव निवासी नगवा, थाना लंका, वाराणसी उपरोक्त के खिलाफ थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुअसं. 44/2024 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 506 आईपीसी का वांछित अभियुक्त है जिसके विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा एनबीडब्लू जारी किया गया है, तथा अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस उपायुक्त जोन काशी द्वारा 15000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है।

Varanasi Crime

अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बता रहा है कि इसका मुख्य पेशा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन बेचने व बैनामा कराने आदि बाते बताकर लोगों से पैसे ले लेना, तथा बैनामा व रजिस्ट्री न करना तथा मांगने पर डराना धमकाना आदि कार्य किये जाते हैं।

इसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर गैंगस्टर सहित विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत हैं। वहीं पकड़े गये अभियुक्त पर मुअसं. 44/2024 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 506 आईपीसी थाना लंका, मुअसं. 74/2024 धारा 120बी, 147, 419, 420, 427, 467, 468, 471, 504, 506 आईपीसी थाना लंका, मुअसं. 120/2023 धारा 147, 323, 336, 406, 420, 427, 504, 506 आईपीसी थाना लंका, मुअसं. 152/2023 धारा 120बी, 323, 406, 419, 420,

467, 471, 504, 506 आईपीसी थाना लंका, मुअसं. 154/2023 धारा 147, 323, 406, 420, 504, 506 आईपीसी थाना लंका, मुअसं. 184/2023 धारा 406, 420 आईपीसी थाना लंका, मुअसं. 204/2023 धारा 147, 323, 406, 420, 504 आईपीसी थाना लंका, मुअसं. 519/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट, थाना लंका वाराणसी दर्ज है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शिवाकान्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक प्रशान्त शिवहरे, कांस्टेबल आशीष तिवारी, कांस्टेबल हृदय कुमार, कांस्टेबल अमित शुक्ला, कांस्टेबल सूरज कुमार, कांस्टेबल कृष्ण कान्त पाण्डेय, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे।

Varanasi Crime

Varanasi Crime

Varanasi Crime

Varanasi Crime